Badaun Double Murder Case: बदायूं में दो सगे भाईयों के हत्या के बाद कैसे हैं हालात? चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, सोशल मीडिया पर नजर

Badaun Double Murder Case: बदायूं की घटना पर एसएसपी ने कहा है कि दोनों बच्चे खेल रहे थे उन पर हमला किया और दोनों बच्चों की हत्या कर दी.
Badaun SSP

बदायूं एसएसपी आलोक प्रियदर्शी (ANI)

Badaun Double Murder Case: यूपी के बदायूं में मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी में दो सगे भाईयों की हत्या कर दी गई थी. जबकि इस हत्याकांड में तीसरा भाई भी घायल हो गया था. इस हत्याकांड के बाद इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बुधवार की सुबह पुलिस अधिकारियों ने बदायूं में मृतक बच्चों के घर का निरीक्षण किया. इसके बाद बदायूं एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने प्रतिक्रिया दी है.

बदायूं एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा, ‘कानून-व्यवस्था बिल्कुल सामान्य है. शहर में कोई दिक्कत नहीं है. जनपद में हर जगह स्थिति सामान्य है. हम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं. आरोपी साजिद अपना नाई का खोखा पीड़ित परिवार के घर के समाने रखता था. उसके घर में आना-जाना भी था.’

एसएसपी ने कहा, ‘कल शाम 7:30 बजे वे घर के अंदर गया और छत पर दोनों बच्चे खेल रहे थे उन पर हमला किया और दोनों बच्चों की हत्या कर दी. वे जब जाने लगा तो भीड़ ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे भीड़ से निकल कर भाग गया. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला.’

जवाबी फायरिंग में उसकी मृत्यु- एसएसपी

उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायर किया. जवाबी फायरिंग में उसकी मृत्यु हो गई.’ मर्डर मामले में पुलिस अधिकारियों ने बदायूं में मृतक बच्चों के घर का बुधवार की सुबह निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरू, इन 102 सीटों पर भरा जाएगा पर्चा

बदायूं DM मनोज कुमार ने बताया, ”हमें आज शाम सूचना मिली कि एक आदमी ने घर में घुसकर 11 और 6 साल के दो बच्चों की हत्या कर दी. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.”

इसके घटना के बाद अब सियासी बयानबाजी भी तेज होने की संभावना है. बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा है कि बदायूं में हुई घटना बहुत दुखद और मार्मिक हैं. प्रशासन ने भी त्वरित रूप से कार्रवाई की और जो मुख्य आरोपी था उसका एनकाउंटर हो चुका हैं.

ज़रूर पढ़ें