Bihar Politics: सुशील मोदी को कैंसर होने पर भावुक हुए लालू यादव, कहा- ‘भाई खबर सुन हैरान और दुखी हूं’

Bihar Politics: सुशील मोदी को कैंसर होने पर भावुक हुई लालू यादव, कहा- 'भाई खबर सुन हैरान और दुखी हूं'
Lalu Prasad Yadav

पूर्व सीएम और RJD सुप्रीमो लालू यादव

Bihar Politics: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित हैं. उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर इसकी जानकारी साझा की है. वह इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार भी नहीं कर पाएंगे. उन्होंने इसी जानकारी पार्टी हाईकमान और पीएम नरेंद्र मोदी को दे दी है. वहीं सुशील कुमार मोदी को कैंसर होने की जानकारी मिलने पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भावुक पोस्ट किया है.

लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया के ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भाई सुशील मोदी की स्वास्थ्य संबंधित खबर सुन हैरान और दुखी हूं. 50 वर्षों से उन्हें जानता हूं वो जुझारू और संघर्षशील प्रवृति के धनी है. परमपिता से उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वो शीघ्र स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन एवं जनसेवा में सक्रिय हों ताकि उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का सबको फायदा मिलते रहे.’

6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं- पूर्व डिप्टी सीएम

वहीं सुशीस मोदी ने कैंसर होने की जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. PM को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.’

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनावी मिशन पर BJP, जमुई-कूचबिहार में पीएम मोदी और तमिलनाडु में अमित शाह करेंगे रैली, JP नड्डा की बैठक

वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सुशील मोदी स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. आरजेडी के ओर से सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट किए गए वीडियो में पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, ‘सुशील मोदी जी को कैंसर हुई है. हम सबलोग भगवान से प्रार्थना करेंगे कि वह जल्द से जल्द ठीक हों. हम सब लोगों का पूरा स्नेह इस वक्त उनके और उनके परिजनों के साथ है.’

बता दें कि सुशील कुमार मोदी अपने राजनीति सफर में विधायक और एमएलसी रहने के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भी रहे चुके हैं. वह 2005 से 2013 तक बिहार के डिप्टी सीएम भी रहे हैं. बीते दिनों ही उनका राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हुआ है.

ज़रूर पढ़ें