Budget 2024: टैक्सपेयर्स को कोई राहत नहीं, Income Tax में बदलाव नहीं, अभी ये है स्लैब

Income Tax:: वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी संग्रह दो गुना हो गया है. जीएसटी से अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को बदला गया है.
income tax

प्रतीकात्मक तस्वीर

Income Tax: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के करदाताओं को कोई राहत नहीं दी है. सरकार ने टैक्स स्लैब और टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया है. यानी जिस रेट पर टैक्स दे रहे हैं, उसी दर पर आपको आयकर देना होगा.

संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “मैं आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव करती हूं.” वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 7 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लिया जाता है. इनकम टैक्स भरने की प्रक्रिया आसान की गई है और रिफंड भी जल्द जारी किया जाता है.

टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं

उम्मीद लगाई जा रही थी कि टैक्स स्लैब में बदलाव होगा लेकिन वित्त मंत्री ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया. पुरानी टैक्स रिजीम में 2.5 लाख रुपए तक की इनकम ही टैक्स फ्री रहेगी. आयकर नियमों के मुताबिक, 5 लाख तक की सालाना कमाई पर टैक्स 12,500 रुपये बनता है, लेकिन सेक्शन 87A के तहत रिबेट मिल जाने से 5 लाख वाले स्लैब में आयकर भुगतान की दावेदारी शून्य हो जाती है.

नया टैक्स स्लैब

शून्य से 3,00,000 रुपये कोई टैक्स नहीं

3,00,001 से 6,00,000 रुपए 5%

6,00,001 से 9,00,000 रुपए 10%

9,00,001 से 12,00,000 रुपए 15%

12,00,001 से 15,00,000 रुपए 20%

15,00,001 से अधिक 30%

पुराना टैक्स स्लैब

शून्य से 2,50,000 रुपये कोई कर नहीं

2,50,001 से 5,00,000 रुपये 5 %

5,00,001 से 10,00,000 रुपये 20%

10,00,001 रुपये से अधिक 30%

उन्होंने कहा कि जीएसटी संग्रह दो गुना हो गया है. जीएसटी से अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को बदला गया है.निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2024-25 में राजकोषीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान है. सरकार कृषि क्षेत्र की और वृद्धि के लिए, सरकार फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में सार्वजनिक और निजी निवेश को और बढ़ावा देगी.

2 करोड़ घर बनाए जाएंगे

निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को 70% आवास महिलाओं को मिले हैं. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “कोविड के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ. 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें