Delhi Liquor Scam Case: कोर्ट में क्या खुलासा करेंगे अरविंद केजरीवाल, जानें पत्नी सुनीता केजरीवाल ने क्या कहा

Delhi Liquor Scam Case: सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि अरविंद बहुत सच्चे देशभक्त निडर और साहसी व्यक्ति हैं. उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करना.
Arvind Kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो- सोशल मीडिया)

Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुकी हैं. शराब नीति मामले में ED की हिरासत खत्म होने पर अरविंद केजरीवाल को अदालत लाया जा रहा है. मुख्यमंत्री को कोर्ट में पेश किया जाएगा, इसके बाद ईडी फिर सीएम केजरीवाल की कस्टडी मांग सकती है. इस बीच सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल का दावा है कि मुख्यमंत्री आज अदालत में बड़ा खुलासा करेंगे.

दरअसल, ईडी ने बीते गुरुवार को ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था. तब ईडी ने अगले दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया तो कोर्ट ने मुख्यमंत्री को 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया था. ईडी ने AAP संयोजक पर आरोप लगाया गया था, ‘वह शराब घोटाले की पूरी साजिस में शामिल हैं. नीति का मसौदा तैयार करने से लेकर उसे लागू करने तक और उसके बाद दलालों को फायदा पहुंचाने से रिश्वत लेने तक का उनपर आरोप है.’

क्या होगा खुलासा

ईडी ने बताया था कि इस घोटाले से हुई आमदनी का कुछ हिस्सा उन्होंने 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया था. इन तमाम आरोपों के बीच जांच और पूछताछ के लिए अदालत ने उन्हें ईडी की कस्टडी में भेज दिया था. लेकिन अब गुरुवार को उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल का दावा है कि सीएम अदालत में बड़ा खुलासा करेंगे.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका खारिज, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- ‘न्यायिक दखल की जरूरत नहीं’

सुनीता केजरीवाल ने अपने बयान में कहा था, ‘जब मैंने उनसे जेल में मिलने गई थी तो उन्होंने कहा था कि मेरा शरीर भले Jail में है, लेकिन आत्मा आपके बीच है. आंखें बंद करोगे तो अपने आस पास महसूस करोगे. वह देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर सकते हैं. कथित शराब घोटाले का पैसा कहाँ है, Money Trail कहां मिली और किसकी जेब में गई? 28 मार्च को सुबूतों के साथ कोर्ट में अरविंद केजरीवाल बताएंगे.’

उन्होंने कहा था, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 28 मार्च को बड़ा खुलासा करेंगे. तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहाँ है? अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो पूरे देश के सामने 28 मार्च को बतायेंगे कि तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहाँ हैं? अरविंद बहुत सच्चे देशभक्त निडर और साहसी व्यक्ति हैं. उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करना.’

ज़रूर पढ़ें