Economic Survey 2024: आज से शुरू हो रहा बजट सत्र, संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Parliament Budget Session: 18वीं लोकसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. आज सत्र की शुरुआत होने के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल 23 जुलाई को देश का बजट पेश करेंगी. इस बजट को लेकर कई सेक्टर्स को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी में संसद के बजट सत्र में कोई आर्थिक सर्वेक्षण पेश नहीं किया गया था. अंतरिम बजट होने के कारण ऐसा हुआ था. हालांकि, अब पहले पूर्ण बजट से पहले आज इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा. निर्मला सीतारमण दोपहर 1:00 बजे आर्थिक सर्वेक्षण डॉक्यूमेंट पेश कर सकती हैं. इसके बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार वी.अनंत नागेश्वरन दोपहर 2:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
महत्वपूर्ण दस्तावेज है आर्थिक सर्वेक्षण
दरअसल, आर्थिक सर्वेक्षण सरकार द्वारा बजट से पहले पेश किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसका लक्ष्य देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति और वित्तीय वर्ष के विभिन्न आर्थिक संकेतकों के बारे में जानकारी देना होता है, इसके अलावा, चालू वर्ष के लिए कुछ आर्थिक पूर्वानुमान भी इसके जरिए पेश किए जाते हैं. आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर यह अनुमान लगाया जाता है कि देश किस गति से विकास की राह पर अग्रसर है.
दूसरी तरफ, आज से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. खासकर, नीट-यूजी परीक्षा और कांवड़ यात्रा रूट पर नेमप्लेट विवाद को लेकर सदन में हंगामे के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार
कांग्रेस सांसदों ने दिया स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है, जिसमें NEET-UG और UGC NET सहित परीक्षाओं के संचालन में पेपर लीक के अभूतपूर्व मामलों और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की विफलता पर चर्चा करने की मांग की गई है. वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है, जिसमें सीमा की स्थिति और चीन के साथ भारी व्यापार घाटे पर चर्चा करने की मांग की गई है.