अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय का निधन, PM के आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन थे, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

Economist Dr. Bibek Debroy Dies: डॉ. देबरॉय देश के जाने-माने अर्थशास्त्री थे. लोग उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके दिए अहम योगदान के लिए जानते हैं. उनकी पहचान देश की आर्थिक नीतियों को आकार देने और उनमें मुख्य भूमिका निभाने के लिए है.
Economist Bibek Debroy

Economist Bibek Debroy

Economist Dr. Bibek Debroy Dies:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद् के चेयरमैन डॉ. बिबेक देबरॉय का निधन हो गया. अर्थशास्त्री डॉ. बिबेक देबरॉय ने 69 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. देबरॉय देश के जाने-माने अर्थशास्त्री थे. लोग उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके दिए अहम योगदान के लिए जानते हैं. उनकी पहचान देश की आर्थिक नीतियों को आकार देने और उनमें मुख्य भूमिका निभाने के लिए है.

पीएम ने शेयर की तस्वीर

अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय के निधन के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शोक जताया है. पीएम ने कहा,’मैं डॉ. देबरॉय को कई सालों से जानता हूं. मैं उनकी अंतर्दृष्टि और अकादमिक चर्चा के प्रति उनके जुनून को हमेशा याद रखूंगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’

 

पीएम ने आगे कहा,’डॉ. देबरॉय एक महान विद्वान थे. वह अर्थशास्त्र, इतिहास, संस्कृति, राजनीति, अध्यात्म और अन्य कई क्षेत्रों में पारंगत थे. अपने कामों के जरिए उन्होंने भारत के बौद्धिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी है. सार्वजनिक नीति में अपने योगदान के अलावा, उन्हें हमारे प्राचीन ग्रंथों पर काम करना और उन्हें युवाओं के लिए सुलभ बनाना बहुत पसंद था.’

यह भी पढ़ें: “उतनी ही गारंटी दें जो पूरा कर सकें…”, क्यों अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भड़क गए कांग्रेस चीफ खड़गे?

कांग्रेस नेता ने भी जताया दुख

डॉ. देबरॉय के निधन पर कई नेता दुःख जाता रहे हैं. इसी कर्म में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी अर्थशास्त्री के निधन पर दुख जताया है. जयराम ने सोशल मीडिया पर लिखा,’बिबेक देबरॉय सबसे पहले और सबसे अहम सैद्धांतिक और अनुभवी अर्थशास्त्री थे. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के अलग-अलग पहलुओं पर काम किया और लिखा. उनके पास स्पष्ट व्याख्या करने का एक विशेष कौशल भी था, जिससे आम लोग जटिल आर्थिक मुद्दों को आसानी से समझ सकें. कई सालों से उनके पास कई संस्थागत जुड़ाव थे, उन्होंने हर जगह अपनी छाप छोड़ी है.’

ज़रूर पढ़ें