ED का शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को 8वां समन, 4 मार्च को पेश होने को कहा

ED ने दिल्ली CM और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 8वां समन जारी कर 4 मार्च को पेश होने को कहा है.
Arvind Kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल

ED ने दिल्ली CM और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर समन जारी किया गया है. ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री को आठवीं बार समन जारी किया गया है. इस बार समने जारी करते हुए ईडी ने उन्हें चार मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले बीते मंगलवार को अरविंद केजरीवाल एक बार फिर ईडी द्वारा बुलाए जाने के बाद भी पेश नहीं हुए थे.

हालांकि अरविंद केजरीवाल के पेश नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने कहा था कि मामला कोर्ट में है और अगली सुनवाई 16 मार्च को है, ईडी को रोजाना समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. हम INDIA गठबंधन नहीं छोड़ेंगे, मोदी सरकार को इस तरह दबाव नहीं बनाना चाहिए. इसके अलावा AAP ने ईडी के समन को ‘गैर-कानूनी’ बताया था.

दिल्ली दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया

सीएम अरविंद केजरीवाल को बीते सप्ताह ईडी के ओर से सातवां को दिया गया था. तब ईडी ने समन जारी करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 26 फरवरी को पेश होने के लिए बुलाया था. लेकिन ईडी द्वारा सातवां समन जारी होने के बाद भी अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए थे. लेकिन अब ईडी ने फिर से समन जारी करते हुए अब उन्हें दिल्ली के अपने दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव लड़ेंगे जयशंकर और निर्मला सीतारमण, BJP ने कर दिया इशारा!

हालांकि अरविंद केजरीवाल को बीते 31 जनवरी को भी समन जारी किया गया था. तब उन्हें 2 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था. हालांकि उस वक्त भी अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए थे. ईडी ने मुख्यमंत्री को पहला नोटिस बीते साल अक्टूबर में जारी किया था. इसके बाद दूसरा नोटिस दिसंबर में जारी किया गया था.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी अभी इंडिया गठबंधन के साथ है. सूत्रों की माने तो आम आदमी पार्टी मंगलवार की शाम को दिल्ली की सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर सकती है.

ज़रूर पढ़ें