Vistaar NEWS

Exclusive: विस्तार न्यूज पर सीएम मोहन यादव ने याद किया अपना सियासी सफर, जानें कैसे हुई थी शुरूआत

Mohan Yadav

सीएम डॉ. मोहन यादव

Exclusive: ‘विस्तार न्यूज’ अब आपके टेलीवीजन स्क्रिन पर आ गया है. श्री रावतपुरा सरकार द्वारा विस्तार न्यूज की भव्य लॉन्चिंग हुई. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी उपस्थित रहे. उन्होंने चैनल के एडियर इन चीफ ब्रजेश राजपूत को लॉन्चिंग के दौरान इंटरव्यू दिया है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान हर सवाल पर खुलकर अपनी बात रखी है.

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने अपने सियासी सफर के शुरूआती वक्त को याद किया है. उन्होंने कहा, ‘1986 के आसपास की बात है तब MPPSC के चेयरमैन जग्रनाथ सिंह यादव हुआ करते थे. तब मैं उनके घर गया हुआ था. तो उन्होंने पूछा कि आपने क्या किया है. मैंने बताया कि मैं B.Sc LLB किया है. तब उन्होंने कहा कि तब मैं तुमको PMPSC में डिप्टी कलेक्टर बना दूंगा.’

https://www.youtube.com/watch?v=ps9pQiyE9vk

मैंने हाथ जोड़कर मांगी थी माफी- डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘तब मैंने उसे कहा था कि मैं कोई नौकरी करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं. आईएएस अधिकारी मेरे हाथ के नीचे काम करेंगे. मैंने ये बात सहज बोल दी थी. फिर मुझे ध्यान आया कि वह बहुत बड़े हैं और मेरे भले के लिए कह रहे हैं. तब मैंने हाथ जोड़कर माफी मांगी थी. मेरा ऐसा मन नहीं था कि आपको अपमानित करूं.’

सीएम मोहन यादव ने बताया, ‘2003 में जब मैं UDA चेयरमैन था तो एडिशलन डायरेक्टर मेरे नीचे थे. 2011 में जब मैं टूरिज्म चेयरमैन बना तब से ये मेरे नीचे थे. अब मेरे साथ डॉ राघवेंद्र सिंह थे, जो अब मेरे डीएस हैं. तब अंतिम बार वह मिलने आए तो उन्होंने कहा कि सही में बेटा ये सब तुम्हारे हाथ के नीचे हैं. ये सब 12-13 साल पुरानी बात है.’

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पप्पू यादव बिगाड़ रहे INDI गठबंधन का खेल, बिहार में चुनाव के बीच सर्वे के आंकड़ों ने चौंकाया

उन्होंने कहा कि ये सब भगवान की दया है जैसा आप सोचते हो वैसा आपको मौका दे देते हैं. सब ईश्वर की लीला है. बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में जीत के बाद अब राज्य में बीजेपी की सरकार का नेतृत्व डॉ. मोहन यादव कर रहे हैं.

Exit mobile version