LIVE: यूपी के बुलंदशहर में मिला 50 साल पुराना मंदिर, संभल और अलीगढ़ में भी मिल चुका
LIVE: उत्तर प्रदेश के संभल और अलीगढ़ में सालों से बंद मिले मंदिर के बाद अब बुलंदशहर जिले में भी सालों से बंद पड़ा मंदिर मिला है. ऐसी खबरें सामने आ रही है कि ये मंदिर करीब 50 साल पुराना है. जोकि 1990 के दंगों के बाद से बंद है. रविवार को खुर्जा के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) दुर्गेश सिंह ने बताया कि सलमा हकन मोहल्ले में मंदिर का निर्माण जाटव समुदाय द्वारा किया गया था, जो वहां पूजा भी करते थे. हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मंदिर का जीर्णोद्वार कराने की अपील की है ताकि मंदिर में पूजा-पाठ फिर से शुरू किया जा सके.
रविवार देर रात पुणे (Pune) में फुटपाथ पर सो रहे कई लोगों पर डंपर चढ़ा दिया है. इस दौरान डंपर ने 9 लोगों को रौंद दिया है. रौंदे गए लोगों में से 3 की मौत मौके पर ही हो गई. इसमें 2 बच्चे और एक शख्स शामिल है. वहीं, 6 लोग की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
बता दें, यह घटना पुणे के वाघोली के केसनंद फाटा पर पुलिस थाने के सामने रात करीब 12:30 बजे हुई. जानकारी के अनुसार, डंपर का ड्राइवर नशे में था. मरने वालों में विशाल विनोद पवार वय (22), वैभवी रितेश पवार वय (1) और वैभव रितेश पवार वय (2) का नाम शामिल है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…