Jammu And Kashmir: पुंछ आतंकी हमले के संदिग्धों की तस्वीर आई सामने आई, अटैक में पाकिस्तानी कमांडो और लश्कर कमांडर भी शामिल
Jammu And Kashmir Terrorist Attack: शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. हमले में देश एक जवान शहीद हो गया और 4 जवान घायल हो गए थे. हमले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. आतंकी हमले में शामिल तीन संदिग्धों के नाम और उनकी तस्वीर सामने आई है. इससे पहले सेना ने आतंकी हमले में शामिल दो पाकिस्तानी आतंकियों का स्केच जारी करते हुए 20 लाख का इनाम भी घोषित किया था.
पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडो इल्यास उर्फ फौजी हमले में शामिल
पुंछ में 4 मई को वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शामिल तीन संदिग्धों की पहचान हो गई है. सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इन आतंकियों की पहचान पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडो इल्यास उर्फ फौजी, दूसरा लश्कर का कमांडर अबु हमजा और तीसरा पाकिस्तानी आतंकी हदून के रूप में हुई है. बता दें कि हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है और हमले के पांच दिन बाद भी बुधवार को इलाके में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है.
कुलगाम के रेडवानी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
वहीं दूसरी ओर कुलगाम के रेडवानी पाईन इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज फिर मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में तीसरा आतंकी मारा गया है, जिसकी पहचान जारी है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था. मंगलवार को मारे गए आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर बासित डार भी शामिल था, जिसपर सेना ने 10 लाख रुपए का इनाम रखा था. वह कश्मीर में कई लोगों की हत्या में शामिल था. वहीं दूसरा आतंकी फहीम अहमद था, जो आतंकियों की कई तरह से मदद करता था.