भारतीय और श्रीलंका तट रक्षक बल के बीच हाई लेवल मीटिंग, समुद्री सुरक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
India Coast Guard: 11 नवंबर को कोलंबो में भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और श्रीलंका तटरक्षक बल (SLCG) के बीच 7वीं वार्षिक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. यह बैठक दोनों देशों के तट रक्षकों के बीच सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस उच्च स्तरीय बैठक से अंतरराष्ट्रीय समुद्री अपराध से निपटने और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया.
भारतीय तट रक्षक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महानिदेशक एस. परमेश (PTM, TM) ने किया, जबकि श्रीलंका तट रक्षक की अगुवाई रियर एडमिरल वाई.आर. सेरासिंघे, महानिदेशक, श्रीलंका तट रक्षक ने किया. मई, 2018 में दोनों समुद्री एजेंसियों के बीच हुए MoU में संस्थागत तंत्र उल्लेखित किए गए थे, सालाना बैठकों में इनका पालन होता है.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण
-समुद्री प्रदूषण का समाधान
-नाविकों की सुरक्षा
-क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम
-दोनों तट रक्षकों के बीच सहयोग और समन्वय बढ़ाना
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को दिया 25 नवंबर का डेडलाइन, SC ने कहा- कोई धर्म प्रदूषण फैलाने को बढ़ावा नहीं देता
सुरक्षा और सहयोग को और मजबूत करने पर जोर
बैठक के दौरान दोनों देशों के बलों ने अपने समुद्री सुरक्षा और सहयोग को और मजबूत करने के लिए अपने संकल्प को दोहराया. यह सहयोग न केवल समुद्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा, बल्कि दक्षिण एशिया में समुद्री अपराधों की रोकथाम में भी मदद करेगा. 2025 में भारतीय तट रक्षक द्वारा 8वीं वार्षिक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जो दोनों देशों के बीच समन्वित प्रयासों को और मजबूत करने का एक और अवसर प्रदान करेगा.