IT Action On Congress: कांग्रेस को आयकर विभाग ने फिर थमाया 1,745 करोड़ का नया नोटिस, पार्टी को अबतक मिले इतने करोड़ के नोटिस

IT Action On Congress: आयकर विभाग ने कांग्रेस को असेसमेंट ईयर 2014-15 से 2016-17 के लिए 1,745 करोड़ रुपए का ताजा नोटिस थमाया है.
IT Action On Congress

कांग्रेस को फिर मिला आयकर विभाग से 1,745 करोड़ का नोटिस

IT Action On Congress: देश में 19 अप्रैल से पहले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू हो जाएंगे. इस बीच देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जहां एक ओर ‘INDI’ गठबंधन में शामिल दलों के साथ कई राज्यों में पार्टी को समझौता करना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आयकर विभाग ने पार्टी को एक और नया नोटिस जारी कर दिया है.

3,567 करोड़ रुपए का नोटिस जारी

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने कांग्रेस को असेसमेंट ईयर 2014-15 से 2016-17 के लिए 1,745 करोड़ रुपए का ताजा नोटिस थमाया है. इसी नोटिस के साथ आयकर विभाग ने कांग्रेस को अबतक कुल 3,567 करोड़ रुपए के नोटिस दे दिए हैं. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि शुक्रवार को आयकर विभाग से मिले नोटिस में 1,823 करोड़ की राशि का भुगतान करने निर्देश दिया गया है.

‘पूरी जमा राशि पर टैक्स लगा दिया गया’

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी को आयकर विभाग की ओर से नए नोटिस मिले हैं. इसमें असेसमेंट ईयर 2014-15 के लिए 663 करोड़, 2015-16 के लिए करीब 664 करोड़ और 2016-17 के लिए करीब 417 करोड़ के भुगतान करने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को मिलने वाली टैक्स में छूट को खत्म कर दिया और पूरी जमा राशि पर टैक्स लगा दिया.

यह भी पढ़ें: IT Action On Congress: कांग्रेस से हो सकती है 2500 करोड़ की वसूली, कमलनाथ भी आयकर विभाग के रडार पर!

अबतक की गई 135 करोड़ की वसूली

सूत्रों से इस बात की भी जानकारी मिली कि जांच एजेंसियों की ओर से साल 2019 में की गई छापेमारी के दौरान कांग्रेस के कुछ नेताओं से डायरियों को भी जब्त किया गया है. इन डायरियों में की गई थर्ड पार्टी एंट्री को लेकर भी कांग्रेस पर टैक्स लगाया गया है. बता दें कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने पिछले साल संबंधित टैक्स की मांग के लिए पार्टी के खातों से 135 करोड़ की वसूली की है.

ज़रूर पढ़ें