Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस छोड़कर जाने वालों पर भड़के रॉबर्ट वाड्रा, कहा- ‘पावर और पद के पीछे भाग रहे हैं नेता’

Lok Sabha Election 2024: गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि कांग्रेस में टिकट नहीं मिलता है तो ऐसा नहीं होना चाहिए कि वह पार्टी छोड़कर जहां टिकट मिल रहा है वहां जाकर शामिल हो जाएं.
Robert Vadra

प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा अपने बयानों को लेकर अब सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके द्वारा अमेठी से चुनाव लड़ने पर दी गई प्रतिक्रिया की काफी चर्चा हो रही है. लेकिन उनके द्वारा कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर की गई टिप्पणी की चर्चा भी शुरू हो चुकी है. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने वालों पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि ऐसे नेता पावर और पद के पीछे भाग रहे हैं.

गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा बीजेपी को अच्छी चुनौती देने की उम्मीद जताई गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘ये कहना बिल्कुल सही नहीं है कि अब कांग्रेस पर कोई भरोसा नहीं है. मैं कुछ अनुभव वाले लोगों से मिला हूं. उन अनुभव वाले नेताओं को लगता है कि अभी पावर, टिकट और सीट की जरूरत है. लेकिन वह कोशिश नहीं कर रहे हैं.’

कांग्रेस ने काफी कुछ सिखाया- रॉबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘इसके लिए प्रयास की जरूरत है. अगर आपको लगता है कि आपकी पहचान मंत्री होने से ही बनी हुई है और अगर ऐसा नहीं हो तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर उन्हें कांग्रेस में टिकट नहीं मिलता है तो ऐसा नहीं होना चाहिए कि वह पार्टी छोड़कर जहां टिकट मिल रहा है वहां जाकर शामिल हो जाएं. यह एक विरासत है और कांग्रेस ने उन्हें काफी कुछ सिखाया है.’

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, ‘पांच न्याय’ समेत किए कई वादे

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस छोड़कर जाने वाले के लिए और उनके परिवार के लिए बहुत कुछ किया है. जब वह कई पीढ़ियों से हैं तो उन्हें धैर्य रखना चाहिए, भले ही कांग्रेस को सत्ता में आने में लंबा वक्त लगे. उन्हें समझना चाहिए कि सत्ता ही सबकुछ नहीं है. हम उनसे नाराज नहीं है बल्कि उन्हें अच्छे भविष्य के लिए विदा कर रहे हैं. जिनके लिए विचारधार मायने नहीं रखती वह जहां सत्ता या पद मिला है वहां चले जाएं.’

ज़रूर पढ़ें