Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव ने नारंगी खाते Video शेयर कर BJP पर कसा तंज, कहा- ‘रंग से तो वो नहीं चिढ़ेंगे ना?’

Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव ने नारंगी पार्टी खाते Video शेयर कर BJP पर कसा तंज, कहा- 'रंग से तो वो नहीं चिढेंगे ना?'
Tejashwi Yadav

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी

Lok Sabha Election 2024: बिहार में बीते दो दिनों से खाने पर सियासी चल रही है. इसी शुरूआत पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के एक वीडियो से हुई थी. तब उन्होंने VIP प्रमुख मुकेश साहनी के साथ हेलिकॉप्टर में एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह मछलीखाते हुए नजर आ रहे थे. इसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने इसे नवरात्रि से जोड़कर उनपर जुबानी हमला बोला था. हालांकि यह वीडियो आठ अप्रैल का था.

तब मछली खाते हुए वीडियो शेयर कर तेजस्वी यादव ने लिखा था, ”चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन.’ इसी पोस्ट में उन्होंने यह वीडियो आठ अप्रैल के होने का दावा किया था. लेकिन जब बीजेपी नेताओं ने उन्हें घेरना शुरू किया तो उन्होंने बीजेपी पर फिर से पलटवार किया.

उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए लिखा, ‘भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए. ट्वीट में “दिनांक” यानि 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है.’

बीजेपी पर कसा तंज

अब पूर्व डिप्टी सीएम ने बुधवार को एक और वीडियो सोशल मीडिया के ‘X’ पर शेयर किया है. इस वीडियो में भी उनके साथ मुकेश साहनी नजर आ रहे हैं. अब उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैलो फ्रैंड्स, आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई. Orange के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?’

ये भी पढ़ें: Delhi News: जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट से सीएम केजरीवाल की मांग- ‘… तुरंत रिहा नहीं किया तो गलत परंपरा स्थापित हो जाएगी’

अपने इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया. वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है.’

ज़रूर पढ़ें