Bihar: तेजस्वी को ट्रांसफर हुआ लालू यादव का पावर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया फैसला
Bihar: आज पटना के मौर्या होटल में RJD के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. इस बैठक को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे कि तेजस्वी यादव को पार्टी की ओर से CM चेहरा बनाया जाएगा, वैसा ही हुआ. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में RJD में लालू यादव के पवार को तेजस्वी यादव को ट्रांसफर कर दिया गया है. अब पार्टी के सभी बड़े फैसले तेजस्वी ही लेंगे. पार्टी सिंबल से लेकर टिकट देने तक सब कुछ तेजस्वी ही करेंगे.
इधर, शुक्रवार को जदयू से आरजेडी में आए पूर्व सांसद मंगनीलाल को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है. वहीं लालू के लाल तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम फेस बनाए जाने की घोषणा की जा सकती है.
दिल्ली में चुनावी घमासान के बीच अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘Unbreakable’ की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है. इस डॉक्यूमेंट्री निर्माता का दावा है कि दिल्ली पुलिस ने स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी है, जिसके कारण इस पर रोक लगा दी गई है. स्क्रीनिंग शनिवार को 12 बजे दिल्ली के प्यारेलाल भवन में होनी थी. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को भी इस स्क्रीनिंग में शामिल होना था. यह डॉक्यूमेंट्री अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं के जेल जाने और फिर बाहर आने की कहानी को लेकर तैयार की गई है.
वहीं आज महाकुंभ का छठा दिन है. अब तक संगम में 7.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. वहीं, मौनी अमावस्या को प्रयागराज में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रयागराज सेना के अफसरों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही वह आज संगम में स्नान करेंगे.
राजनाथ सिंह के आने से पहले देर रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र में आर्मी के जवान उतरे. मेला क्षेत्र में जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. 18 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है. इनमें से कुछ के पास आधार कार्ड नहीं थे. कुछ अपने बारे में सही जानकारी नहीं दे सके. जबकि कई युवकों को चोरी के शक में पकड़ा गया.
संजय रॉय को कोलकाता रेप-मर्डर केस में दोषी करार दिया गया
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने 18 जनवरी को मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया है. सजा का ऐलान सोमवार, 20 जनवरी को किया जाएगा. अदालत ने 162 दिन बाद फैसला सुनाया है. CBI ने आरोपी संजय के लिए फांसी की मांग की है.
जो काम 17 महीनों में किया वो 18 सालों में नहीं हो पाया- तेजस्वी यादव
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार को अव्वल राज्यों में लेकर जाना है. बिहार के लोगों की तरक्की के लिए हमारे पास विजन और पूरा ब्लूप्रिंट है. सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा. हमने जो काम 17 महीनों में किया वो 18 सालों में नहीं हो पाया… अभी राहुल गांधी मुलाकात के लिए घर आ रहे हैं.’
watch पटना: राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार को अव्वल राज्यों में लेकर जाना है। बिहार के लोगों की तरक्की के लिए हमारे पास विजन और पूरा ब्लूप्रिंट है। सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा। हमने जो काम 17 महीनों में किया वो 18 सालों में नहीं… pic.twitter.com/wmRub16w7d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम नाम
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के नामों का ऐलान कर दिया गया. भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, एस गिल (VC), एस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, एम शमी, अर्शदीप, वाई जयसवाल , आर पंत और आर जड़ेजा का नाम शामिल है.
Indian Cricket Team for Champions Trophy: Rohit Sharma (C), Virat Kohli, S Gill (VC), S Iyer, KL Rahul, Hardik Pandya, Axar Patel, Washington Sundar, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, M Shami, Arshdeep, Y Jaiswal, R Pant and R Jadeja. pic.twitter.com/GBuEWg82rc
— ANI (@ANI) January 18, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि आज प्रयागराज, संगम में मैंने स्नान किया। मैं स्वयं को बहुत ही कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं…यह भारतीयता का और आध्यात्मिक व सांस्कृतिक पर्व है… किसी पंथ, समुदाय या धर्म के साथ इसे जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए… भारत से ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां पर डुबकी लगाने के लिए आते हैं… किसी को यदि भारत और भारतीयता को समझना है तो आकर इस महाकुंभ को देखिए…’
watch | प्रयागराज , उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि आज प्रयागराज, संगम में मैंने स्नान किया। मैं स्वयं को बहुत ही कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं…यह भारतीयता का और आध्यात्मिक व सांस्कृतिक पर्व है… किसी पंथ, समुदाय या धर्म के साथ इसे… pic.twitter.com/Khp2OP2uOO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिवेणी घाट पहुंचकर लगाई आस्था की डुबकी
watch प्रयागराज: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिवेणी घाट पहुंचकर डुबकी लगाई। mahakumbh2025 pic.twitter.com/nVzoEP92jP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025
दिल्ली के किरायेदारों के लिए केजरीवाल की बड़ी सौगात
दिल्ली चुनाव के बीच अब दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों के लिए अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने दिल्ली के किरायदारों के लिए हड़ा ऐलान करते हुए बताया कि अब दिल्ली के किरायदारों के लिए मुफ्त बिजली और पानी दी जाएगी.
दिल्ली के किरायेदारों के लिए केजरीवाल जी की बड़ी सौगात🙌
🔷 अब दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को भी मिलेगी मुफ्त बिजली और पानी @ArvindKejriwal pic.twitter.com/Nto10ud78l
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
‘Unbreakable’ की स्क्रीनिंग पर लगी रोक,
AAP की डॉक्यूमेंट्री ‘अनब्रेकेबल’ की स्क्रीनिंग पर दिल्ली पुलिस ने रोक लगा दी है. दिल्ली पुलिस का कहना है की उक्त आयोजन के लिए ऐसी कोई अनुमति नहीं ली गई थी और इसलिए यह दिशानिर्देशों का उल्लंघन होगा. हम सभी दलों से आग्रह करते हैं कि वे इस समय चुनाव नियमों और विनियमों का पालन करें.
Screening of AAP’s documentary ‘Unbreakable’ | Delhi Police banned the screening of the documentary at the behest of the BJP. This documentary is made on AAP leaders going to jail and was to be screened today at 11:30 AM. Theatre owners across Delhi have been threatened not to…
— ANI (@ANI) January 18, 2025
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने महाकुंभ 2025 पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बोले- ‘यह अच्छी बात है. इसका आयोजन सदियों से होता आ रहा है… जो लोग पवित्र गंगा में डुबकी लगाने के लिए वहां आए हैं उन्हें मेरा नमस्कार…’
watch | Ajmer, Rajasthan: On mahakumbh2025, National Conference president Farooq Abdullah says, “It is a good thing. It has been organised for centuries… My greetings to those who are there to take a holy dip in the Holy Ganga…” pic.twitter.com/0gpCEz9Ywl
— ANI (@ANI) January 18, 2025
अभिनेता सैफ अली खान मामले में ऑटो ड्राइवर से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस
अभिनेता सैफ अली खान मामले में ऑटो ड्राइवर से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिसsaifalikhan saifalikhanattacked saifalikhaninjured saifalikhanattack mumbaipolice vistaarnews pic.twitter.com/SLtFWVPCYw
— Vistaar News (@VistaarNews) January 18, 2025
सैफ अली खान हमला मामले पर मीडिया पर भड़के अजीत पवार
सैफ अली खान हमला मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार मीडिया पर भड़के हैं. इस पूरे मामले पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा- ‘आप लोगों ने हमसे सैफ अली खान पर हमले के बारे में पूछा था, लेकिन आप लोगों ने पूरी जानकारी लिए बिना ही अलग-अलग कहानियां चला दीं…CCTV की जांच की जा रही है. अब हम यह भी देख रहे हैं कि आरोपी कहीं चला गया है या नहीं. चोरी के इरादे से या कुछ और, सरकार में रहते हुए हमारा प्रयास यही है कि चाहे वह देवेन्द्र फड़णवीस हों या मैं, राज्य के हर हिस्से में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी बनी रहे…’
Saif Ali Khan Attack Case | Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar says, “You people asked us about the attack on Saif Ali Khan, but you people ran different stories without getting complete information…CCTV is being checked. Now we are also looking into whether the… pic.twitter.com/0MdeNM8bvt
— ANI (@ANI) January 18, 2025
राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानों में देरी हो रही है
watch | Delhi | As cold waves grip the national capital, a few flights are delayed at IGI Airport due to fog.
(Visuals from Indira Gandhi International Airport) pic.twitter.com/K453a8c3RQ
— ANI (@ANI) January 18, 2025
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना आज भी जारी है. 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ 2025 के पहले चार दिनों में 7 करोड़ से अधिक भक्तों ने त्रिवेणी संगम- गंगा, यमुना और ‘रहस्यमय’ सरस्वती नदियों के पवित्र संगम पर पवित्र डुबकी लगाई है.
watch | Prayagraj | Devotees continue to arrive at Triveni Sangam to participate in the world’s biggest religious congregation, mahakumbh2025
More than 7 crore devotees have taken a holy dip at Triveni Sangam – a sacred confluence of rivers Ganga, Yamuna and ‘mystical’… pic.twitter.com/qbUrED6aII
— ANI (@ANI) January 18, 2025
हरियाणा के करनाल शहर में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया हुआ है.
watch करनाल (हरियाणा): करनाल शहर में शीतलहर के साथ कोहरे की मोटी परत छाई हुई है। pic.twitter.com/fTfkaYpa1x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025