Bihar: तेजस्वी को ट्रांसफर हुआ लालू यादव का पावर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया फैसला

Bihar: आज पटना के मौर्या होटल में RJD के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. इस बैठक को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे कि तेजस्वी यादव को पार्टी की ओर से CM चेहरा बनाया जाएगा, वैसा ही हुआ. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में RJD में लालू यादव के पवार को तेजस्वी यादव को ट्रांसफर कर दिया गया है. अब पार्टी के सभी बड़े फैसले तेजस्वी ही लेंगे. पार्टी सिंबल से लेकर टिकट देने तक सब कुछ तेजस्वी ही करेंगे.
इधर, शुक्रवार को जदयू से आरजेडी में आए पूर्व सांसद मंगनीलाल को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है. वहीं लालू के लाल तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम फेस बनाए जाने की घोषणा की जा सकती है.
दिल्ली में चुनावी घमासान के बीच अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘Unbreakable’ की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है. इस डॉक्यूमेंट्री निर्माता का दावा है कि दिल्ली पुलिस ने स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी है, जिसके कारण इस पर रोक लगा दी गई है. स्क्रीनिंग शनिवार को 12 बजे दिल्ली के प्यारेलाल भवन में होनी थी. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को भी इस स्क्रीनिंग में शामिल होना था. यह डॉक्यूमेंट्री अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं के जेल जाने और फिर बाहर आने की कहानी को लेकर तैयार की गई है.
वहीं आज महाकुंभ का छठा दिन है. अब तक संगम में 7.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. वहीं, मौनी अमावस्या को प्रयागराज में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रयागराज सेना के अफसरों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही वह आज संगम में स्नान करेंगे.
राजनाथ सिंह के आने से पहले देर रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र में आर्मी के जवान उतरे. मेला क्षेत्र में जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. 18 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है. इनमें से कुछ के पास आधार कार्ड नहीं थे. कुछ अपने बारे में सही जानकारी नहीं दे सके. जबकि कई युवकों को चोरी के शक में पकड़ा गया.