Modi 3.o Cabinet: नरेंद्र मोदी के साथ शपथ लेंगे ये 57 सांसद, बढ़ सकता है नंबर, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

राजधानी भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और राष्ट्रपति भवन में 11 जून तक तीन-स्तरीय सुरक्षा होगी. इसके अलावा, ड्रोन और इसी तरह के उपकरणों के उपयोग पर रोक लगाने के लिए दिल्ली-एनसीटी क्षेत्र को नो-फ्लाई ज़ोन घोषित किया गया है.
Modi 3.o Cabinet

Modi 3.o Cabinet

Modi 3.o Cabinet: भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में पीएम पद की शपथ लेंगे. इसी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले दूसरे व्यक्ति भी नरेंद्र मोदी बन जाएंगे. इस समारोह में बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव के शीर्ष नेताओं सहित कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.

राजधानी भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और राष्ट्रपति भवन में 11 जून तक तीन-स्तरीय सुरक्षा होगी. इसके अलावा, ड्रोन और इसी तरह के उपकरणों के उपयोग पर रोक लगाने के लिए दिल्ली-एनसीटी क्षेत्र को नो-फ्लाई ज़ोन घोषित किया गया है. ये तो तैयारी की बात हो गई लेकिन सबसे ज्यादा जिस बात की चर्चा है वो है कि आखिर मोदी सरकार 3.0 में कितने मंत्री होंगे. अब तक की खबरों के मुताबिक, कुल 54 सांसदों को कॉल किया जा चुका है. आइये जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: शिवराज, सिंधिया से खटीक तक…मोदी कैबिनेट में MP के ये दिग्गज नेता आएंगे नजर, कुलस्ते का कटा पत्ता

इन सांसदों को मोदी कैबिनेट में मिली जगह

राजनाथ सिंह- BJP- UP
अमित शाह- BJP- गुजरात
ललन सिंह-JDU-बिहार
पीयूष गोयल-BJP-महाराष्ट्र
प्रह्लाद जोशी- BJP- कर्नाटक
मनसुख मंडाविया-बीजेपी- कर्नाटक
ज्योतिरादित्य सिंधिया- BJP- MP
सर्वानंद सोनोवाल-BJP- असम
वीरेंद्र खटीक-BJP- MP
जुएल ओरम- BJP- ओडिशा
चिराग पासवान- LJPR-बिहार
एसपी सिंह बघेल-बीजेपी-UP
रामदास अठावले- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)- महाराष्ट्र
जयन्त चौधरी-राष्ट्रीय लोकदल-यूपी
शोभा करंदलाजे-
पंकज चौधरी-BJP-UP
श्रीपद नाइक-BJP-गोवा
किरण रिजिजू- BJP-अरुणाचल
बीएल वर्मा- BJP-UP
कमलेश पासवान-BJP-UP
रवनीत बिट्टू-BJP-पंजाब
रामनाथ ठाकुर-JDU- बिहार
डीके अरुण-BJP- मध्य प्रदेश
एचडी कुमारस्वामी-JDS-कर्नाटक
एस जयशंकर- BJP-कर्नाटक
निर्मला सीतारमण- बीजेपी-कर्नाटक
भूपेन्द्र यादव-बीजेपी-राजस्थान
राव इंद्रजीत-BJP- गुड़गांव
गिरिराज सिंह-BJP- बिहार
धर्मेंद्र प्रधान -BJP- उड़ीसा
अर्जुन राम मेघवाल-BJP-राजस्थान
अन्नपूर्णा देवी-BJP- झारखंड
कृष्ण पाल गुर्जर-BJP- हरियाणा
मनोहर लाल खट्टर-BJP- हरियाणा
हरदीप सिंह पुरी-BJP- यूपी
अश्वनी वैष्णव-BJP- ओडिशा
पवित्रा मार्घेरिटा-BJP- ओडिशा
नित्यानंद राय-BJP- बिहार
सुकांत मजूमदार-BJP- बंगाल
अनुप्रिया पटेल- अपना दल (सो.)- यूपी
सीआर पाटिल-BJP- महाराष्ट्र
एल मुरुगन-BJP- कर्नाटक
जितिन प्रसाद-BJP- यूपी
जितेन्द्र सिंह-BJP- जम्मू
राम मोहन नायडू-TDP- आंध्रप्रदेश
बंडी संजय-BJP- तेलंगाना
श्रीनिवास वर्मा-BJP- आंध्रप्रदेश
शिवराज चौहान-BJP- मध्य प्रदेश
पी. चन्द्रशेखर-TDP- आंध्रप्रदेश
हर्ष मल्होत्रा-BJP- दिल्ली
संजय सेठ-BJP-झारखंड
रक्षा खडसे-BJP-महाराष्ट्र
पीसी मोहन-BJP-कर्नाटक
जीतन राम मांझी- HAM- बिहार

ज़रूर पढ़ें