MP News: भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने शुक्रवार को इंदौर के जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय में संगठन पर्व को लेकर संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 1.5 करोड़ नए सदस्य बनाने का संकल्प लेकर कार्यकर्ता मैदान में उतरें और लक्ष्य प्राप्त कर इतिहास बनाएं. इस समय देश-प्रदेश में वातावरण हमारे अनुकूल और उत्साहवर्धक है. सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अन्य राज्यों के लिए मध्यप्रदेश मॉडल बने इसके लिए जिलों को जो टारगेट दिया गया है उसको पूरा करने का हर संभव प्रयास करें.
देश का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है बीजेपी: अजय जामवाल
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है, जिसे इंडी गठबंधन कभी परास्त नहीं कर सकता है. भाजपा के सैनिकों में सभी को परास्त करने की ताकत है. उन्होंने कहा कि स्व. अटलजी ने कहा था कि भाजपा कोई दल नहीं है, एक विचार है, एक आंदोलन है. हमारा ध्येय राष्ट्र का निर्माण और जनकल्याण है. हम भारत माता के गौरव को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए काम करते हैं. हम एकात्म मानववाद के लिए संकल्पित और पंच निष्ठाओं के प्रति समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि देश में 1500 से अधिक राजनीतिक दल हैं, लेकिन भाजपा उन सभी से अलग है. इसलिए जब आप लोगों को सदस्य बनाने जाएं, तो उन्हें हमारा गौरवशाली इतिहास बताएं.
यह भी पढ़ें: Himachal: संजौली में मस्जिद को लेकर बवाल, अब वक्फ बोर्ड ने माना हुआ अवैध निर्माण, बाहरी लोगों के एंट्री पर रोक
जामवाल ने कहा कि पद्मश्री, पद्म विभूषण, पद्म भूषण, चिकित्सक एवं प्रोफेसर जैसे समाज के प्रतिष्ठित एवं प्रभावशाली लोगों और मलीन बस्तियों में भी पार्टी का सदस्य बनाकर पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का कार्य करें. हमें सोशल मीडिया के माध्यम से सदस्यता अभियान का प्रचार प्रसार भी करना है. इस अवसर पर संभाग प्रभारी राघवेंद्र सिंह गौतम, राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रवक्ता सुमेर सिंह सोलंकी, इंदौर प्रभारी तेज बहादुर सिंह चौहान मंचासीन थे. बैठक में संभाग के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष एवं जिला सदस्यता प्रभारी उपस्थित रहे.