Most Powerful Indians: PM मोदी की लोकप्रियता पर लगी मुहर, फिर बने सबसे ताकतवर भारतीय, जानिए किस नंबर पर हैं सीएम योगी

Most Powerful Indians: क्रिकेटर विराट कोहली और बीसीसीआई के सचिव जय शाह को भी इसमें जगह दी गई है.
Most Powerful Indians

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ

Most Powerful Indians List: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर एक बार फिर से मुहर लगी है.पीएम मोदी एक फिर से सबसे शक्तिशाली भारतीय 2024 की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की 2024 की ‘IE 100 लिस्ट’ में पीएम मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दूसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट के टॉप 10 में अधिकतर केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के लोग शामिल हैं.

राहुल गांधी और केजरीवाल को भी मिली जगह

गुरुवार, 29 फरवरी को इंडियन एक्सप्रेस की ओर से जारी इस सूची में अरबपति गौतम अडानी और देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को भी टॉप 10 ताकतवर भारतीयों में शामिल किया गया है. दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सबसे ताकतवर भारतीयों की सूची में 16वें स्थान पर रखा गया है. वहीं आम आदमी पार्टी(AAP) सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 18वें स्थान पर हैं. क्रिकेटर विराट कोहली और बीसीसीआई के सचिव जय शाह को भी इसमें जगह दी गई है.

यह भी पढ़ें: देश की अर्थव्यवस्था ने लगाई लंबी छलांग, तीसरी तिमाही में 8.4 फीसदी रही GDP

टॉप-10 भारतीय

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रिपोर्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोदी इस सूची में पहले नंबर पर हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर उनके 9.56 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जो दुनिया के सभी नेताओं में सबसे ज्यादा हैं.

2. गृह मंत्री अमित शाह

भाजपा के मुख्य रणनीतिकार के रूप में गृह मंत्री अमित शाह की अलग छवि है.

3. RSS चीफ मोहन भागवत

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत की भूमिका अयोध्या में राम मंदिर बनवाने में अहम थी.

4. CJI डीवाई चंद्रचूड़

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने ही घाटी से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का फैसला केंद्र पक्ष में सुनाया था. उनका कार्यकाल नवंबर में खत्म होने वाला है.

5. विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर पश्चिमी देशों को उनकी ही भाषा में जवाब देने के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं.

6. सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भाजपा के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक हैं. उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.

7. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंत्रीमंडल में पीएम मोदी के सबसे वरिष्ठ सहयोगी माने जाते हैं.

8. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण भारत की सबसे लंबे समय तक वित्त मंत्री बनी रहने वाली महिला हैं.

9. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

जेपी नड्डा पार्टी संगठन का नेतृत्व करने वाले प्रमुख व्यक्ति हैं. कुछ दिनों पहले ही BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में उनके कार्यकाल को बढ़ाया गया.

10. बिजनेसमैन गौतम अडानी

101 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ गौतम अडानी शीर्ष 10 शक्तिशाली भारतीयों में एकमात्र भारतीय बिजनेसमैन टाइकून है.

ज़रूर पढ़ें