LIVE: हाथरस रेप पीड़िता के परिवार से मिले राहुल गांधी, अब दिल्ली के लिए रवाना
LIVE: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी यूपी के हाथरस पहुंचे. यहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2020 की घटना में रेप पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस के बूलगढ़ी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने गैंगरेप पीड़िता के परिवार से लगभग 45 मिनट तक मुलाकात की. जिसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए. राहुल के हाथरस दौरे को लेकर पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी.
इधर, आज शीतकालीन सत्र का 14वां दिन है. गुरुवार को सत्र शुरू होने से पहले सदन परिसर में विपक्षी नेताओं का अडानी मुद्दे पर प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को दोनों सदनों की कार्यवाही 11 बजे से शुरु हुई. सदन की कार्यवाही शुरु होते ही राज्यसभा की कार्यवही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. 12 बजे के बाद लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…