Vistaar NEWS

“सबकुछ फ्री मिल रहा है इसलिए तो काम नहीं करना चाहते हैं लोग…”, चुनावों से पहले मुफ्त के ऐलानों पर भड़का सुप्रीम कोर्ट

Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट

Supreme Court On Freebies: चुनावों से पहले मुफ्त की घोषणाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है. कोर्ट का कहना है कि मुफ्त की चीजों के कारण लोग काम करने के लिए उत्साहित नहीं हो रहे हैं, और यही वजह है कि देश के विकास में योगदान देने का माहौल भी कमजोर पड़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शहरी इलाकों में बेघरों से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान ये बातें कही.

क्या था मामला?

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच शहरी इलाकों में बेघरों के अधिकारों से संबंधित एक मामले की सुनवाई कर रही थी. यह मामला उन गरीब और बेघर लोगों से जुड़ा था, जिन्हें शहरी क्षेत्रों में आश्रय की आवश्यकता थी. इस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस गवई ने कहा कि दुर्भाग्यवश, मुफ्त की इन योजनाओं के कारण लोग काम करने को तैयार नहीं हैं. उन्हें मुफ्त राशन मिल रहा है, उन्हें बिना काम किए पैसे मिल रहे हैं.”

मुफ्त की योजनाओं का प्रभाव

सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी का सीधा मतलब यह था कि मुफ्त की योजनाओं (जैसे मुफ्त राशन, धनराशि, आदि) के कारण लोग आत्मनिर्भर होने के बजाय इन योजनाओं पर निर्भर हो गए हैं. कोर्ट ने यह भी सवाल उठाया कि क्या यह उचित नहीं होगा कि लोग इन मुफ्त सुविधाओं का लाभ उठाने के बजाय समाज की मुख्यधारा से जुड़ें और देश के विकास में सक्रिय रूप से भाग लें.

इस मामले में सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणि ने कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार शहरी गरीबी उन्मूलन मिशन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. इस मिशन के तहत, शहरी इलाकों में बेघरों के लिए आश्रय की व्यवस्था और अन्य संबंधित मुद्दों का समाधान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: “केजरीवाल गैंग ने विधानसभा में किया था हिंसा का नंगा नाच…”, 8 साल बाद Kapil Mishra ने क्यों खोली पुरानी किताब?

कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

कोर्ट ने सरकार से यह सवाल भी किया कि शहरी गरीबी उन्मूलन मिशन को कितने समय में लागू किया जाएगा. कोर्ट ने सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि इस मिशन को जल्द से जल्द लागू किया जाए. मुफ्त योजनाओं के प्रभाव को लेकर उसकी चिंता केवल एक राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से भी गंभीर है. कोर्ट का मानना है कि अगर लोग काम करने के बजाय मुफ्त में राशन और पैसे लेने पर निर्भर हो जाते हैं, तो यह समाज की समृद्धि और विकास में बाधा डाल सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने और क्या-क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि मुफ्त योजनाएं भले ही गरीबों की मदद करती हैं, लेकिन यह भी जरूरी है कि लोग इन योजनाओं का लाभ लेने के बजाय अपने प्रयासों से खुद को आत्मनिर्भर बनाएं. अगर लोग काम करेंगे तो न केवल उनकी स्थिति सुधरेगी, बल्कि देश की प्रगति में भी योगदान मिलेगा.

Exit mobile version