“केजरीवाल गैंग ने विधानसभा में किया था हिंसा का नंगा नाच…”, 8 साल बाद Kapil Mishra ने क्यों खोली पुरानी किताब?

आज से आठ साल पहले जो मुद्दा था, वह अब भी दिल्ली की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है. 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. पार्टी 62 सीटों से सीधे 22 सीटों पर आ गई है. वहीं कपिल मिश्रा करावल नगर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी जीत चुके हैं.
Kapil Mishra

बीजेपी विधायक Kapil Mishra

Kapil Mishra Viral Video: 31 मई साल 2017, दिल्ली विधानसभा का सदन. यह वह दिन था जब राजनीति का एक काला अध्याय सामने आया था. उस वक्त कपिल मिश्रा, जो आम आदमी पार्टी के विधायक थे, उनके साथ मारपीट हुई थी. आरोप था कि AAP के ही कुछ विधायक मदनलाल, जरनैल सिंह, और अमानतुल्लाह खान ने उन्हें पीटा. इस घटना ने पूरे दिल्ली की राजनीति में हलचल मचाई थी.

अब, आठ साल बाद, कपिल मिश्रा ने इस घटना को फिर से याद करते हुए ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस हमले को ‘विधानसभा में हिंसा का नंगा नाच’ कहा. मिश्रा ने कहा कि इस हिंसा के बाद अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की चुप्पी और इन विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करना, इस घटना को और भी गंभीर बनाता है.

कपिल मिश्रा का गुस्सा

कपिल मिश्रा ने इस हिंसा को लेकर पहले भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि इस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इस घटना को रोकने की कोशिश नहीं की. कपिल ने कहा था कि अगर केजरीवाल अपनी सीट से उठकर खड़े हो जाते, तो शायद ये सब नहीं होता.

इसके अलावा, कपिल ने यह भी कहा था कि उस वक्त AAP के विधायक उन्हें मारते रहे और केजरीवाल ने ना तो इस घटना को गलत माना और न ही कोई कार्रवाई की. बल्कि, जिन विधायकों ने हमला किया, उनके साथ बाद में केजरीवाल सार्वजनिक रूप से नज़र आए.

एफआईआर और राजनीति का रंग

कपिल मिश्रा ने इस हिंसा के बाद एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. लेकिन क्या हुआ? क्या कोई एक्शन लिया गया? कपिल का कहना था कि उनके साथ सिर्फ शारीरिक हिंसा ही नहीं हुई, बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें परेशान किया गया.

यह भी पढ़ें: 34 सालों तक की रामलला की सेवा, बस 100 रुपये तनख्वाह…श्रद्धा, समर्पण और संघर्ष की मिसाल थे आचार्य सत्येंद्र दास

दिल्ली में सत्ता परिवर्तन

आज से आठ साल पहले जो मुद्दा था, वह अब भी दिल्ली की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, अब बहुत कुछ बदल भी गया है. 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. पार्टी 62 सीटों से सीधे 22 सीटों पर आ गई है. वहीं कपिल मिश्रा करावल नगर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी जीत चुके हैं. अब राजधानी में बीजेपी की सरकार है.

अब उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “किसी ने सच कहा है कि ईश्वर की लाठी में आवाज नहीं होती .आज से आठ साल पहले दिल्ली विधानसभा का ये वीडियो देखिए. केजरीवाल गैंग ने विधानसभा में हिंसा का नंगा नाच किया था. ख़ुद को भगवान समझ बैठे गुंडों का राज जनता ने चुटकियों में समाप्त कर दिया. सदन की गरिमा को पुनःस्थापित करना ही होगा.”

अमानतुल्लाह खान की तलाश में पुलिस

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की तलाश में जुटी हुई है, क्योंकि उन पर गंभीर आरोप लगे हैं. दरअसल, पुलिस जामिया नगर इलाके में एक वांछित अपराधी शावाज खान को गिरफ्तार करने आई थी, लेकिन अमानतुल्लाह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और शावाज को बचाने की कोशिश की. अमानतुल्लाह ने पुलिस को धमकी दी और यहां तक कि पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी की. इस दौरान उन्होंने पुलिस को कहा कि यह इलाका उनका है और अगर वे यहां से नहीं गए तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

इस घटना के बाद पुलिस ने अमानतुल्लाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी और उन पर कई धाराएं जोड़ी हैं, जिनमें दंगे फैलाने, लोक सेवकों को नुकसान पहुंचाने, और गिरफ्तारी में बाधा डालने जैसे आरोप शामिल हैं. अमानतुल्लाह का फोन बंद है और उनका पता नहीं चल रहा है. पुलिस अब दिल्ली के कई इलाकों के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों में भी दबिश दे रही है, ताकि विधायक को पकड़ सके और उनके खिलाफ कार्रवाई कर सके. ये वही अमानतुल्लाह खान है जिस पर कपिल मिश्रा ने मारपीट का आरोप लगाया था.

ज़रूर पढ़ें