TDP के राम मोहन नायडू सबसे युवा, 79 वर्षीय मांझी सबसे बुजुर्ग, जानें मोदी 3.O के मंत्रियों की औसत उम्र

Modi New Cabinet: 2019 में जब मोदी 2.0 सरकार का गठन हुआ और मंत्रियों ने शपथ ली, तब उनकी औसम उम्र 61 साल थी. हालांकि, साल 2021 में जब मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो 3 साल औसत उम्र घटकर 58 साल हो गई थी.
Modi New Cabinet

जीतन राम मांझी और राम मोहन नायडू

Narendra Modi New Cabinet: एनडीए संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. इसके साथ ही वे पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीसरा कार्यकाल हासिल करने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. उनके इस कार्यकाल पर देशभर की नजरें टिकी हैं. मोदी सरकार 3.0 पिछली सरकार से कितनी अलग है, इसे लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं. नए मंत्रिमंडल की औसत उम्र 58 साल है. 36 साल के टीडीपी सांसद राममोहन सबसे युवा हैं. जबकि 79 साल के जीतनराम मांझी सबसे बुजुर्ग हैं.

2019 में जब मोदी 2.0 सरकार का गठन हुआ और मंत्रियों ने शपथ ली, तब उनकी औसम उम्र 61 साल थी. हालांकि, साल 2021 में जब मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो 3 साल औसत उम्र घटकर 58 साल हो गई थी. यानी औसम उम्र के मामले में मोदी सरकार इस बार भी पिछले रिकॉर्ड को रिपीट करते देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- नीट रिजल्ट के खिलाफ SC में एक और याचिका दायर, राहुल गांधी बोले- मिलीभगत से चल रहे शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र

रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मोदी के साथ ही 71 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली है. इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्यमंत्री हैं. ज्यादातर पुराने चेहरों को ही जगह मिली है. नए 33 चेहरे शामिल किए गए हैं. 7 महिला सांसदों को मंत्री बनाया गया है. इनमें राज्यसभा सांसद निर्मला सीतारमण का नाम भी शामिल है.

मंत्रिमंडल से बाहर हुए अनुराग ठाकुर

PM मोदी के दूसरे कार्यकाल में CCS (गृह, रक्षा, वित्त और विदेश) में शामिल चारों चेहरे अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर को फिर से कैबिनेट में मौका मिला है. पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेद्र यादव, प्रह्लाद जोशी और हरदीप पुरी भी नई सरकार का हिस्सा बने हैं. हालांकि, अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रूपाला, राजीव चंद्रशेखर, स्मृति ईरानी और नारायण राणे जैसे दिग्गजों को इस बार सरकार में शामिल नहीं किया गया है.

अनुराग, रूपाला और राणे चुनाव भी जीते हैं. केरल में पहली बार बीजेपी को जीत दिलाने वाले सुरेश गोपी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं. लुधियाना से चुनाव हारने वाले रवनीत सिंह बिट्टू को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. बिट्टू चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.

6 पूर्व मुख्यमंत्री कैबिनेट में हुए शामिल

छह पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी कैबिनेट में जगह मिली हैं. इनमें शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश), मनोहर लाल (हरियाणा), सर्बानंद सोनोवाल (असम), एचडी कुमारस्वामी (कर्नाटक), जीतनराम मांझी (बिहार), राजनाथ सिंह (उत्तर प्रदेश) का नाम शामिल है. राजनाथ लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. नरेंद्र मोदी भी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं.

मंत्रिमंडल की औसत उम्र 58 साल

मोदी सरकार 3.0 की औसत उम्र 58.70 साल है. पिछली बार यह औसत उम्र 61 साल थी. बाद में 2021 में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में यह घटकर 58 साल रह गई थी. इस बार सबसे उम्रदराज मंत्रियों में 79 साल के जीतनराम मांझी हैं. सबसे कमउम्र के टीडीपी के 36 वर्षीय के राममोहन नायडू और बीजेपी की 37 वर्षीय रक्षा खड़से हैं. पीएम नरेंद्र मोदी को मिलाकर एनडीए सरकार में 12 से ज्यादा चेहरे 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं.

ज़रूर पढ़ें