Today Weather Update: MP-छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में पारा 4 डिग्री के नीचे, दिल्ली-NCR में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल
Today Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से देश के मैदानी इलाकों में पारा लगातार गिर रहा है. MP, छत्तीसगढ़, दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार सहित उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इन राज्यों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ठंड को लेकर मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार कोहरा छाने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं बाकि राज्यों के लिए भी IMD ने पूर्वानुमान जारी किया है. आइए जानते हैं IMD के अनुसार आपके राज्य में मौसम का हाल…
दिल्ली-NCR में छाया कोहरा
दिल्ली-NCR में बुधवार से घाना कोहरा दिख रहा है. जिस कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई थी. गुरुवार को भी दिल्ली-NCR पूरी तरह कोहरे की चादर ओढ़े हुए दिखा. कोहरे को देखते हुए IMD ने दिल्ली-NCR में गुरुवार और शुक्रवार कोहरा छाने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली के कुछ इलाके में आज सुबह से ही धुंध छाए रहे. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. इसके अलावा पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. तेज चल रही हवाओं की वजह से दिल्ली सहित इन राज्यों के कई जिलों में कोहरा छाया रहने और शीतलहर चलने की आशंका है.
MP-छत्तीसगढ़ में तापमान में भरी गिरावट
उत्तर भारत में चल रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तापमान में भरी गिरावट दर्ज की गई है. MP-छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रकोप जारी है.दोनों राज्यों के कई शहरों में तापमान 4 डिग्री के नीचे बना हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिन शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति से मध्य प्रदेश के लोगों को राहत नहीं मिलेगी. बुधवार को MP में अधिकतम तापमान खंडवा का दर्ज किया गया, जो 31.1 डिग्री रहा. IMD ने गुरुवार को प्रदेश के कुछ शहरों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसमें ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले शामिल हैं.
पश्चिमी विक्षोभ के के कारण वातावरण में नमी है. इजिससे अगले तीन दिन में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी. हालांकि इससे ठंड का प्रभाव कम नहीं होगा. बिलासपुर, रायपुर और जगदलपुर का तापमान 10 डिग्री से ऊपर आ चुका है. पहली बार दिसंबर में रायपुर को शीतलहर की स्थिति तक पहुंचाने के बाद न्यूनतम तापमान ऊपर की ओर दिख रहा है.
हरियाणा-पंजाब में पारा शून्य तक पहुंचा
इधर, हरियाणा-पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान की तरफ से चल रही ठंडी हवाओं के कारण उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज हुई. इसका सबसे ज्यादा असर हरियाणा और पंजाब में दलहन को मिल रहा है. हरियाणा के हिसार में तापमान 0.6 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया. वहीं, पंजाब के फरीदकोट में भी लगातार दूसरे दिन पारा 0 डिग्री के करीब रिकॉर्ड हुआ.
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में शीत लहर चलेगी. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ेगी. राजस्थान के सीकर में तापमान माइनस 0.4 डिग्री तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: अब PF के पैसे निकालने के लिए नहीं करनी होगी माथा-पच्ची, ATM के जरिए हो जाएगा काम!
कोहरे की चपेट में बिहार-झारखंड
बिहार-झारखंड में ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. बिहार में अगले एक-दो दिनों तक ठंड से राहत की उम्मीद है. IMD का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. इस बीच कई जिलों में सुबह और शाम कोहरा छाया रहेगा. IMD का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी रुकने से ठंडी हवाओं का प्रवाह कम हुआ है. इस कारण तापमान में थोड़ा इजाफा हुआ है. हालांकि कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा.
वहीं, झारखंड में भी कोहरा छाया हुआ है. यहां ठंड से लोगों का बुरा हाल है. हालांकि IMD का अनुमान है कि एक-दो दिन ठंड से थोड़ी राहत रहेगी. 20 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि 20 और 21 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. राज्य के दक्षिण और मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.