Election 2024: अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही कई सीटों पर भाजपा की जीत कन्फर्म हो गई है. मुक्तो से मुख्यमंत्री पेमा खांडू के विरोध में कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं हुआ. इसके अलावा चार अन्य सीटों पर भी भाजपा उम्मीदवार के सामने कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबिक, मुक्तो से मुख्यमंत्री पेमा खांडू, तलिहा से न्यातो डुकोम, सागाली से रातू तेची, ताली से जिक्के ताको और रोइंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से मुच्चू मीठी निर्विरोध जीत दर्ज करेंगे. बता दें कि इनके खिलाफ कांग्रेस समेत किसी भी राजनीतिक दल ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.
ये भी पढ़ेंः ‘यूज एंड थ्रो की पॉलिटिक्स करती है बीजेपी’, वरुण गांधी का टिकट कटने पर बोली कांग्रेस
4 महिलाओं को भाजपा ने दिया टिकट
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चार महिलाओं को टिकट दिया है. शेरिंग लामू को लूमला, दासांग्लू पुल को हायूलियांग, न्याबी जिनी दिरची को बसार और चकत अबोह को खोंसा पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि राज्य में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 2 जून को घोषित होंगे.
The BJP Central Election Committee has decided the following names for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/D0mpKUyWMH
— BJP (@BJP4India) March 13, 2024
पिछले चुनाव में BJP को मिली थी इतनी सीटें
अरुणाचल प्रदेश में पिछला विधानसभा चुनाव 2019 में हुआ था. जिसमें भाजपा ने 60 सीटों में से 41 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. वहीं, जनता दल यूनाइटेड ने 7, नेशनल पीपल्स पार्टी ने 5, कांग्रेस ने 4 और पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने एक और दो सीट निर्दलीय ने जीतीं थी. हालांकि बाद में जनता दल यूनाइटेड के सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.