Vistaar NEWS

‘मैं समंदर हूं, लौट कर आऊंगा…’, महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत के बाद Viral हुआ फडणवीस का 5 साल पुराना Video

Devendra Fadnavis

फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के नए CM.

Viral Video: 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के आए नतीजों में महायुति को प्रचंड जीत मिली है. इस जीत के बाद जहां महायुति के सभी दलों में खुशी की लहर दिख रही है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देवेंद्र फडणवीस का है. जिसमें वह सदन में खड़े होकर कह रहे हैं कि ‘मैं समंदर हूं, लौट कर आऊंगा…’

वायरल वीडियो में फडणवीस सदन में खड़े होकर कह रहे हैं- ‘मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं, लौट कर वापस आऊंगा…’ देवेंद्र फडणवीस ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा हो रही है कि फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बन सकते हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा?

 

5 साल पुराना वीडियो

देवेंद्र फडणवीस का वायरल हो रहा यह वीडियो 5 साल पुराना है. यह वीडियो 2019 का है जब सबसे बड़ा दल होने के बाद भी वे विपक्ष में थे. इस वीडियो पर काफी लोगों का कमेंट सामने आ रहा है. वायरल वीडियो पर लोगों का कहना है कि किसी के बुरे समय में उसका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, क्योंकि वक्त सबका आता है. उस वक्त वह विपक्ष में थे और आज सीएम पद के दावेदार माने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, फडणवीस का पहला रिएक्शन, बोले- एक हैं तो सेफ हैं

फडणवीस की मां ने किया दावा

इस बीच देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि फडणवीस मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे. हालांकि अभी तक सीएम चेहरे पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हर तरफ यही चर्चा है कि महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे होंगे या फिर फडणवीस हो सकते हैं.

 

Exit mobile version