Elon Musk नोबेल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट, जानिए क्यों हुआ टेस्ला CEO का नॉमिनेशन
एलन मस्क
Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क को 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है. यह नॉमिनेशन यूरोपीय संसद के स्लोवेनियाई सदस्य ब्रैंको ग्रिम्स ने किया है. मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स, और एक्स जैसी कंपनियों के मालिक हैं. एलन मस्क के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित होने की खबर से उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
‘फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का समर्थन कर रहे हैं मस्क’
ब्रैंको ग्रिम्स ने एलन मस्क के नामांकन की पुष्टि करते हुए कहा कि यह प्रस्ताव सफलतापूर्वक पेश कर दिया गया है. उन्होंने कहा, “एलन मस्क लगातार फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का समर्थन करते रहे हैं, इसलिए उन्हें 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए.” उन्होंने इस नॉमिनेशन में सहयोग करने वाले सभी साथियों का आभार भी व्यक्त किया.
कैसे होता है नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चयन?
नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चयन प्रक्रिया लंबी होती है. इसकी प्रक्रिया अक्टूबर से शुरू होती है, और नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी होती है. इसके बाद फरवरी में नोबेल समिति को सभी नॉमिनेशनों की लिस्ट सौंपी जाती है. समिति इन नॉमिनेशनों की समीक्षा करती है और उम्मीदवारों की एक छोटी सूची तैयार की जाती है. इस प्रक्रिया में स्थायी सलाहकारों और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की रिपोर्ट्स को भी ध्यान में रखा जाता है.
यह भी पढ़ें: अरुणाचल और गलवान पर सॉरी, कई सवालों के जवाब ही डिलीट…DeepSeek में छुपा है ‘चाइनीज डीप स्टेट’ का खतरनाक जिन्न?
क्या मस्क जीत पाएंगे नोबेल शांति पुरस्कार?
एलन मस्क का नॉमिनेशन एक दिलचस्प घटना है क्योंकि वे मुख्य रूप से तकनीक और व्यवसाय जगत से जुड़े हुए हैं. हालांकि, फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को लेकर उनके रुख और ग्लोबल शांति में उनकी भूमिका को लेकर बहस जारी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नोबेल समिति उनके नॉमिनेशन को किस हद तक स्वीकार करती है और क्या वे 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार जीत पाएंगे.