Vistaar NEWS

Health: कहीं शरीर को नुकसान तो नहीं पहुंचा रही साग! एक्सपर्ट ने बताया सर्दियों में रोज-रोज हरी भाजी खाने से क्या होता है

green_bhaji

हरी भाजी खाने के फायदे और नुकसान

Health News: सर्दियों का सीजन आते ही खाने की थाली में रोजाना हरी सब्जियां दिखने लगती हैं. कभी सरसों का साग, तो भी मेथी की भाजी. कभी बथुआ या दूसरी पत्तेदार सब्जियां खाने के लिए परोसी जाती हैं. सर्दी के मौसम में रोजाना कोई न कोई भाजी खाई जाती है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि सर्दी में रोजाना हरी पत्तेदार सब्जी खाने से क्या होगा? हेल्थ एक्सपर्ट्स से जानते हैं-

सर्दी में रोजाना हरी भाजी खाने से क्या होगा?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सर्दी के मौसम में रोजाना हरी भाजी (साग) खाना शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकता है. दरअसल, सर्दी के मौसम में शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ एक्स्ट्रा एनर्जी की भी जरूरत होती है. हरी भाजी खाने से इम्युन सिस्टम मजबूत होता है और पाचन तंत्र भी अच्छा रहता है. यह हमारी स्किन को भी फायदा पहुंचाता है. लेकिन हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ-साथ गुड़ और दूसरी चीजों को भी खाना चाहिए.

हरी भाजी खाने के क्या फायदे हैं?

ये भी पढ़ें- Irani Chai: भूल जाएंगे हर स्वाद, जब होठों से लगेगी हैदराबाद की ये कड़क ईरानी चाय, जानिए क्या है खास

रोजाना हरी भाजी खाने के नुकसान क्या हैं?

हेल्थ एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि साग को रोजाना खाना जरूरी नहीं है. आप हफ्ते में 3 बार खा सकते हैं. इसके साथ विटामिन सी को भी भरपूर मात्रा में लें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी अलग-अलग सोर्स और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हेल्थ और स्किन से जुड़े कोई भी उपाय अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें.


Exit mobile version