सर्दियों में अगर फट रही एड़ियां तो घरेलू उपाय से करें ठीक, जानें तरीका
Cracked Heels: फटी एड़ियों की समस्या सबसे ज्यादा महिलाओं को प्रभावित करती हैं. कभी-कभी स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि एड़ी से खून तक निकलने लगता है.
Cracked Heels: सर्दियों के समय में कई हेल्थ इश्यूज सामने आते हैं. इसमें सबसे एक है फटी एड़ियां. जिससे आपके पैरों की खूबसूरती खत्म हो जाती है. और इसके बढ़ने से ये दुखदायक भी हो जाता है. फटी एड़ियों की समस्या सबसे ज्यादा महिलाओं को प्रभावित करती हैं. कभी-कभी स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि एड़ी से खून तक निकलने लगता है. ऐसे में इसे ठीक करना बेहद जरुरी है. तो चलिए जानते हैं वो उपाय जो घर बैठे फटी एड़ियों को जल्द से जल्द ठीक कर देगा.
घरेलू उपाय से ठीक करें फटी एड़ियों को
- एड़ी फटने पर सिरके और नमक के पानी का प्रयोग करें. इसके लिए पानी को गर्म करके उसमें नमक और सिरका मिला लें. अब इस पानी में पैरों के शरीर को 10 मिनट तक रखें. यह एड़ी की सख्त त्वचा को मुलायम कर देगा और डेड स्किन भी निकल जाएगी.
- आलू को उबालकर उसका पेस्ट बना लें, अब इस पेस्ट में दूध मिला लें. इस मिश्रण को मुंहासों पर लगाएं. इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गर्म पानी से एड़ी धो लें. यह फटी एड़ियों को जल्दी ठीक करता है.
यह भी पढ़ें: ‘आतिशी की गिरफ्तारी की हो रही साजिश…’ Arvind Kejriwal के नए आरोपों में कितना दम?
- अगर एड़ी की त्वचा ज्यादा फटी हुई है तो रोजाना रात को एड़ी पर नारियल का तेल लगाएं. अगर आप रोजाना दिन-रात नारियल का तेल लगाएंगे तो फटी त्वचा ठीक होने लगेगी.
- एड़ी की त्वचा को जल्दी ठीक करने के लिए शहद और नींबू का मिश्रण भी उपयोगी है. शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है. नींबू में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. शहद और नींबू का मिश्रण एड़ी पर लगाने से त्वचा मुलायम हो जाती है और जल्दी ठीक हो जाती है.