Jaya Kishori से जाने उनकी चमकती त्वचा का राज, नहीं लगाती महंगे प्रोडक्ट

Jaya Kishori Beauty Tips: जया किशोरी ने इंटरव्यू में बताया कि वो रोज रात को सोने से पहले एक सीक्रेट नुस्खा इस्तेमाल करती हैं. ये नुस्खा वो और उनकी बहनें बचपन से इस्तेमाल करती आ रही हैं.
Jaya Kishori

जया किशोरी रोज रात को सोने से पहले एक सीक्रेट नुस्खा इस्तेमाल करती हैं

Jaya Kishori Beauty Tips: देश की जानी मानी स्पिरिचुअल (Spiritual) और मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) जया किशोरी (Jaya Kishori) को कौन नहीं जनता है. उनकी बातें लोगों को काफी मोटीवेट करती हैं. कथावाचक जया किशोरी की चर्चा उनकी कथा के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के लिए भी होता है. लोग उनकी खूबसूरती के कायल हैं. उनके चेहरे पर एक अलग ही ग्लो नजर आता है. जिसे देखते ही कई लड़कियां ऐसी दकमती त्वचा पाने की ख्वाहिश करने लगती हैं.

चलिए आ आपको बताते हैं कथावाचक जया किशोरी के फेस पर दिखने वाले ग्लो का सीक्रेट क्या है. जया किशोरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी खूबसूरती का राज शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट बताया है. जया किशोरी ने इंटरव्यू में बताया कि वो रोज रात को सोने से पहले एक सीक्रेट नुस्खा इस्तेमाल करती हैं. ये नुस्खा वो और उनकी बहनें बचपन से इस्तेमाल करती आ रही हैं. वो कोई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं.

मन की शांति के लिए मेडिटेशन जरुरी

बता दें कि जया किशोरी रोज रात को सोने से पहले और उठने के बाद मेडिटेशन करती हैं. मंत्रों का जाप करती हैं. वहीं वो अपने फेस को क्लीन करने के लिए दही और बेसन का इस्तेमाल करती हैं. वो बचपन से ही अपने चेहरे को धुलने के लिए दही में बेसन मिलाकर इसे अपने फेस पर लगाती हैं और इसी से चेहरे को साफ करती हैं.

यह भी पढ़ें: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या; तोड़ी गईं 5 पसलियां-सिर पर 15 फ्रैक्चर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

दही और बेसन से चेहरे की सफाई

जया ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो और उनकी बहिन बचपन से ही बेसन और दही से चेहरे को साफ करती हैं. इस पेस्ट को नहाने से पहले लगा सकते हैं. इसको बनाने के लिए एक चम्मच दही में एक चम्मच बेसन को लेकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब नहाने जाने से 10-15 मिनट पहले इस पेस्ट को अपने पूरे फेस और गले तक लगा लें. जब ये सूख जाएं तो चेहरे को धोकर साफ कर लें. आप चाहें तो साबुन या फेशवॉश की जगह आप इस पेस्ट से चेहरे को साफ कर सकते हैं. इसी तरह रात में भी सोने से पहले इस पेस्ट को तैयार करें और इससे अपने फेस को धोएं.

ज़रूर पढ़ें