Skin Tightening Tips: बढ़ती उम्र में भी चेहरे की स्किन रहेगी टाइट, जानें ये घरेलू उपाय

Skin Tightening Tips: प्री एजिंग का कारण प्रदूषण, गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल है. जिस कारण सेहत के साथ साथ चेहरा भी खराब होने लगता है. इसलिए अपने चेहरे की देखभाल के लिए खुद ध्यान देना होगा. ये धयान आप होम रेमेडी से दे सकते हैं.
Skin Tightening Tips

अपने चेहरे की देखभाल होम रेमेडी का करें इस्तेमाल

Skin Tightening Tips: आज के समय में भले ही ये कहा जाता है कि उम्र बीएस एक नंबर है. लेकिन बढ़ती उम्र को को लोग चेहरे पर देख ही लेते हैं. बढ़ती उम्र के साथ स्किन में कसाव और निखार दोनों ही कम होने लगते हैं. 40 की उम्र आते आते चेहरे की स्किन का नेचुरल ग्लो कम होने लगता है. जिस कारण बुढ़ापा आने से पहले ही चेहरे पर प्री एजिंग दिखने लगती है.

प्री एजिंग का कारण प्रदूषण, गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल है. जिस कारण सेहत के साथ साथ चेहरा भी खराब होने लगता है. इसलिए अपने चेहरे की देखभाल के लिए खुद ध्यान देना होगा. ये धयान आप होम रेमेडी से दे सकते हैं. इसके लिए किसी महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट की जरुरत नहीं है. आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर दोगुने फायदे पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन Home Remedies के बारे में जो आपकी स्किन को टाइट करने के साथ ही नेचुरल ग्लो भी देगा…

अंडे का सफेद पार्ट

स्किन टाइट करने और नेचुरल ग्लो पाने के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए अंडे के सफेद पार्ट को सीधे चेहरे पर लगाना है. अंडे में प्रोटीन और बायोटिन होता है जो स्किन टाइटनिंग में मदद करते हैं. इसके अलावा ये तत्व को ग्लोइंग भी बनता है.

नारियल का तेल

स्किन केयर में नारियल के तेल को बेस्ट माना जाता है. नारियल का तेल चेहरे को बूढ़ा होने से बचाने में मदद करता है. आप नारियल तेल की मदद से अपने स्किन को मॉइस्चराइजर रख सकते हैं. इसके लिए आपको रोजाना रात में सोने से पहले चेहरे और हाथों की स्किन पर नारियल तेल को लगाना होगा. ये रात में त्वचा को रिपेयर करने का काम करता है.

एलोवेरा जेल आएगा काम

ये एंटीबैक्टीरियल समेत दूसरे गुणों से भरपूर एंटी-एजिंग एजेंट है. स्किन पर आने वाली फाइन लाइन और रिंकल्स को आने से रोकने में एलोवेरा काम आता है. आपको बस रात में सोने से पहले रोजाना त्वचा पर एलोवेरा जेल की मसाज करना है.

टमाटर का रस

टमाटर के रस को स्किन पर लगा स्किन में नटुराण ग्लो आता है. इसके लिए टमाटर का रस कटोरी में निकालें और इसे स्किन पर लगाएं. आलू का रस भी स्किन से टैनिंग को कम करके इसे ग्लोइंग बनाता है. आलू के रस में स्टार्च होता है जो त्वचा को फायदा पहुंचाता है.

यह भी पढ़ें: PM Modi और CM Yogi की एक घंटे तक हुई मीटिंग, यूपी बीजेपी अध्यक्ष और कैबिनेट विस्तार को लेकर हुई बातचीत

दही से त्वचा को रखें हाइड्रेट

दही और शहद को हफ्ते में 3 से 4 बार लगाने से आपका स्किन हाइड्रेट रहेगा. दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो हमारी सेहत और स्किन दोनों के लिए सहित होता है.

ज़रूर पढ़ें