गर्मी में ओवरहीट से ब्लास्ट हो सकता है आपका Smartphone, जानें Summer में कैसे रखें फोन को कूल
स्मार्टफोन ब्लास्ट
Smartphone: आज के समय में मोबाइल फोन ब्लास्ट का मामला बढ़ता जा रहा है. यह मामले सबसे ज्यादा गर्मियों के मौसम में बढ़ने लगते हैं. आए दिन स्मार्टफोन ब्लास्ट के ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिसमें पॉकेट में रखा हुआ फोन ब्लास्ट कर गया. तो कभी ज्यादा देर तक फोन पर बात करते करने से ब्लास्ट कर गया. तो कभी काफी देर से चार्ज में लगा हुआ फोन खुद ही ब्लास्ट कर गया.
कुल मिलकर बात यह है कि ओवरहीटिंग से फोन ब्लास्ट के मामले बढ़े हैं. फोन ब्लास्ट के ये मामले गर्मियों में और ज्यादा बढ़ जाते हैं. कारण देश के कुछ हिस्सों में गर्मियों के दौरान तापमान 50 डिग्री तक पहुंच जाता है. ऐसे में कॉलिंग जैसे बेसिक फंक्शन से ही Smartphone हीट होने लगता है. कैमरा यूज और गेमिंग के दौरान तो स्थिति और खराब हो जाती है. फोन ओवरहीट हो जाए तो ब्लास्ट का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो आप अपना और अपनों का ख्याल रख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं वो जरूरी टिप्स जो फोन को ओवरहीट और ब्लास्ट होने से बचा सकता है…
फोन को ब्लास्ट से कैसे बचाए?
समर सासोंके दौरानतापमान अधिक होने से फोन जल्दी जल्दी गर्म होता है. इसीलिए जब फोन को अधिक गर्म हो जाए तो उसे यूज करने से बचें. गर्म तापमान में हेवी टास्क करने से फोन का प्रोसेसर हीट होने लगता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस पर तो असर पड़ता ही है, इसके ब्लास्ट होने का खतरा भी बढ़ जाता है. इस दौरान फोन को सीधे धूप में न निकालें.
फोन को ओवरहीट से बचाने के लिए चार्जिंग के दौरान भी कुछ सावधानी बरत सकते हैं. चार्ज करते समय फोन का कवर हटा दें. फोन को रातभर चार्जिंग पर न छोड़ें. अच्छी क्वालिटी वाला चार्जर और केबल यूज करें.
यह भी पढ़ें: अब 60 साल वालों को भी मिलेगा फ्री इलाज और राशि होगी 10 लाख! जानिये क्या है आयुष्मान योजना के लिए नई सिफारिशें
ब्लास्ट होने के क्या कारण होते हैं?
फोन के ब्लास्ट होने के कई कारण होते हैं. जिसमें से अधिकतर बैटरी से जुड़े होते हैं. आजकल अधिकतर स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी होती है. इसमें पॉजीटिव और नेगेटिव इलेक्ट्रॉड्स का संतुलन होता है. जब कुछ गड़बड़ी होती है, तो बैटरी के इनर कंपोनेट टूट जाते हैं और इसमें एक रिएक्शन होता है, जिस कारण फोन में ब्लास्ट हो सकता है. फोन की बैटरी गर्म होने पर थर्मल रनवे नाम की एक चेन रिएक्शन होती है, जिसकी वजह से बैटरी का तापमान बढ़ता है और फिर ब्लास्ट हो जाता है.