Vistaar NEWS

Healthy Lifestyle: जानें दाल भिगोने का सही समय, मिलेगी ब्लोटिंग और गैस से राहत

Soaked Dal Benefits

भीगी हुई दाल के फायदे

Soaked Dal Benefits: दाल भारतीय भोजन का अहम हिस्सा है, लेकिन कई बार इसे खाने से ब्लोटिंग या गैस की समस्या हो सकती है. इसका मुख्य कारण दाल में मौजूद जटिल कार्बोहाइड्रेट्स और फाइबर हैं, जो पाचन को प्रभावित कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दाल को सही समय तक भिगोने से इस समस्या को कम किया जा सकता है.

दाल भिगोने का महत्व

दाल में फाइटिक एसिड और ऑलिगोसैकेराइड्स जैसे तत्व होते हैं, जो पाचन को मुश्किल बना सकते हैं और गैस या ब्लोटिंग का कारण बनते हैं. भिगोने से ये तत्व टूटते हैं, जिससे दाल आसानी से पचने योग्य हो जाती है. साथ ही, भिगोने से दाल का पोषण भी बेहतर अवशोषित होता है.

विभिन्न दालों को भिगोने का समय

हर दाल की संरचना अलग होती है, इसलिए भिगोने का समय भी अलग-अलग होता है. नीचे प्रमुख दालों और उनके भिगोने के समय की जानकारी दी गई है:

भिगोने के सही तरीके

यह भी पढ़ें: वोटर अधिकार यात्रा में अखिलेश यादव की एंट्री, क्या है राहुल-तेजस्वी का ‘गेम-प्लान’?

ब्लोटिंग और गैस से बचने के उपाए

(नोट: कोई भी उपाय करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें)

Exit mobile version