‘अगर मोदी फिर से PM बने तो मैं सिर मुंडवा लूंगा’, AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती का बड़ा बयान

Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने दावा किया है कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे. उन्होंने कहा कि चार जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.
Lok Sabha Election 2024

AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही अब 4 जून को नतीजों का इंतजार शुरू हो चुका है. इससे पहले आज एग्जिट पोल 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल के नतीजों से काफी हद तक साफ हो गया है कि 2024 में किसकी सरकार आने वाली है. एग्जिट पोल में एक बार फिर एनडीए को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. दिल्ली की बात करें तो यहां BJP क्लीन स्वीप कर सकती है.

इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने दावा किया है कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे. उन्होंने कहा कि चार जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना, बंगाल, ओडिशा, आंध्र में BJP को भारी बढ़त, एग्जिट पोल के नतीजे रिजल्ट में बदले तो क्या होगा इंडिया गठबंधन का भविष्य?

मोदी पीएम बने तो मैं सिर मुंडवा लूंगा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सोमनाथ भारती ने लिखा, “मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा अगर मिस्टर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. मेरे शब्दों को लिख कर रख लो!” उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करेगा. भारती ने कहा, “मोदी जी का डर एग्जिट पोल को उन्हें हारते हुए दिखाने की अनुमति नहीं देता. इसलिए हम सभी को चार जून को आने वाले नतीजों की प्रतीक्षा करनी होगी. जनता ने बीजेपी के खिलाफ भारी वोट किया है.”

बता दें कि सोमनाथ भारती नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी टक्कर बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज से है, जोकि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं. बीजेपी ने उन्हें पहली बार चुनावी राजनीति में उतारा है.

दिल्ली में AAP-कांग्रेस का गठबंधन

बता दें कि इस बार आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की चार सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे. जिन सीटों पर AAP ने चुनाव लड़ा, उनमें पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली सीटें हैं. जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली में चुनाव लड़ रही है.

दिल्ली में क्लीन स्वीप कर सकती है BJP

इंडिया टीवी सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. एग्जिट पोल के अनुसार BJP को 6-7 सीटें मिल सकती हैं. वहीं दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की खाता भी नहीं खुलते दिख रहा है. इसके साथ ही AAP के साथ INDIA ब्लॉक के तहत चुनाव लड़ रही कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती हैं. सी वोटर सर्वे के मुताबिक, BJP को 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि INDI गठबंधन के खाते में 1 से 3 सीटें जाती दिख रही हैं.

ज़रूर पढ़ें