Lok Sabha Election: ‘शरद पवार ने मुझे BJP से बात करने को कहा’, चाचा को लेकर अजीत पवार ने किया दावा, बोले- मैं लेटर दिखाने के लिए भी तैयार

Lok Sabha Election 2024: अजीत पवार(Ajit Pawar) ने खुलासा किया कि पवार साहब(Sharad Pawar) ने मुझे, प्रफुल पटेल और जयंत पाटिल को भारतीय जनता पार्टी से बात करने के लिए कहा था. उन्होंने दावा किया कि वह लेटर दिखाने के लिए भी तैयार हैं.
Lok Sabha Election, Ajit Pawar, Sharad Pawar

अजीत पवार और शरद पवार

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल तेज है. वहीं महाराष्ट्र की राजनीति में भी उठा-पटक जारी है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(Nationalist Congress Party) प्रमुख अजीत पवार(Ajit Pawar) अपनी राजनीति को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं. अपनी दिनचर्या के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह 5 बजे जग जाते हैं और 6 बजे से अपना कार्य शुरू कर देते हैं. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि पवार साहब(शरद पवार) ने मुझे, प्रफुल पटेल और जयंत पाटिल को भारतीय जनता पार्टी से बात करने के लिए कहा था. उन्होंने दावा किया कि वह लेटर दिखाने के लिए भी तैयार हैं.

‘नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने’

अजीत पवार ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान अपनी दिनचर्या के बारे में बात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह लड़ाई पवार बनाम पवार की नहीं, बल्कि यह मुकाबला नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, हम इसलिए वोट मांग रहे हैं. इसकी वजह से हमे फंड मिले. परिवार की लड़ाई मीडिया दिखा रही. मैं इन बातों को नहीं मानता हूं.

‘वह लेटर दिखाने के लिए भी तैयार’

अजीत पवार ने कहा कि यह झूठ है की मुझे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा पत्नी को उतारो ताकि हमे विश्वास हो. मेरे पार्टी के उम्मीदवार मैंने चुने है. ED का डर दिखाकर मुझे तोड़ा गया यह आरोप झूठा है. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पवार साहब ने मुझे, प्रफुल पटेल और जयंत पाटिल को BJP से बात करने को कहा. मैं वह लेटर दिखाने के लिए भी तैयार हूं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: दिल्ली पार्टी की बैठक में संदीप दीक्षित की कन्हैया कुमार से हुई कहासुनी, अपशब्दों का हुआ प्रयोग, कांग्रेस प्रत्याशी ने बीच में छोड़ी बैठक

सब पर इंक्वायरी चल रही- अजीत पवार

अजीत पवार ने कहा कि अभी भी सब पर इंक्वायरी चल रही है. पीएम मोदी के विजन की वजह से तय किया कि उनके साथ जाना चाहिए. NCP को BJP खत्म करना चाहती है यह आरोप गलत हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता लोकसभा चुनाव में 400 पार होगा या नहीं, लेकिन कोशिश जारी है. PM मोदी रैलियां कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि मैं जरूर सीएम बनना चाहता हूं . अगर अगर लोगों ने सपोर्ट किया तो मैं जरूर सीएम बनूंगा. हमने जो लाइन ली है. वह लाइन अगर शरद पवार को ठीक लगती है तो साथ आने में कोई ऐतराज नहीं है.

ज़रूर पढ़ें