Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले इंडी गठबंधन में पड़ी फूट, अखिलेश ने पल्लवी पटेल की पार्टी से गठबंधन तोड़ने का किया ऐलान

Lok Sabha Election 2024

अखिलेश ने पल्लवी पटेल की पार्टी से गठबंधन तोड़ने का किया ऐलान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल ने अपनी राहें अलग कर ली हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार, 21 मार्च को गठबंधन टूटने की पुष्टि कर दी है. अखिलेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 2022 में अपना दल (कमेरावादी) से गठबंधन था, लेकिन अब टूट गया है. उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में पल्लवी पटेल की पार्टी से गठबंधन नहीं है.

सीट शेयरिंग को लेकर हुआ था विवाद

समाजवादी पार्टी और अपना दल (कमेरावादी) में बुधवार को सीट शेयरिंग को लेकर विवाद देखने को मिला था. पल्लवी पटेल ने यूपी की तीन सीटों (फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी) पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था. वहीं, इसके कुछ देर बाद समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया था.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के इलाके में पुलिस की रेड, शाइस्ता-जैनब के प्रयागराज आने के इनपुट से मचा हड़कंप!

सपा ने मिर्जापुर सीट पर उतारा उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने बुधवार, 20 मार्च को छह और सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. पार्टी ने मिर्जापुर से राजेंद्र एस. बिंद, संभल से जियाउर्रहमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, गौतमबुद्ध नगर से राहुल अवाना, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार और घोसी से राजीव राय को मैदान में उतारा है.

यूपी में कब-कब होगी वोटिंग?

यूपी की 80 सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा. भाजपा, अपना दल (एस), रालोद, सुभासपा और निषाद पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, सपा-कांग्रेस ने गठबंधन बनाया है. मायावती की बहुजन समाज पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले ही लड़ेगी. जबकि अपना दल (कमेरावादी) के अगले कदम को लेकर अब सस्पेंस बरकार है.

Exit mobile version