Lok Sabha Election: ‘खत्म हो चुका है राहुल-तेजस्वी और ओवैसी का ड्रामा, अब 5 साल के लिए…’, सीएम हिमंता ने विपक्ष पर बोला हमला

Lok Sabha Election: असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि "ओवैसी का ड्रामा अभी खत्म हो चुका है. ओवैसी, तेजस्वी, राहुल बाबा, यह ड्रामा अब खत्म हो चुका है. 5 साल के लिए PM मोदी के साथ सफर करने के लिए तैयार हो जाइए..."
Lok Sabha Election 2024

हिमंत बिस्वा सरमा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आज छठवें चरण में कुल 58 सीटों पर मतदान जारी है. वहीं आखिरी चरण में होने वाले मतदान से पहले चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर थे. जहां उन्होंने बीजेपी और एनडीए समर्थित उम्मीदवारों के लिए जनसभा किए. इस दौरान वह पटना, काराकाट और बक्सर लोकसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित किए. वहीं आज शनिवार को असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा चुनाव प्रचार के लिए बिहार की राजधानी पटना पहुंचे थे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि “ओवैसी का ड्रामा अभी खत्म हो चुका है. ओवैसी, तेजस्वी, राहुल बाबा, यह ड्रामा अब खत्म हो चुका है. 5 साल के लिए PM मोदी के साथ सफर करने के लिए तैयार हो जाइए…”

ये भी पढ़ें- केजरीवाल के पोस्ट पर पाकिस्तानी फवाद हुसैन ने किया रिएक्ट, भड़के दिल्ली CM ने लगा दी क्लास, बोले- पहले अपना देश संभालो

शशि थरूर के बयान पर हिमंता का पलटवार

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान पर कहा, “…वे सारे लोग खुद हमें 272 सीटें दे ही रहे हैं, कोई बोल रहे हैं 300 नहीं आएगा, 400 नहीं आएगा लेकिन कोई नहीं बोल रहा कि 272 नहीं आएगा, सरकार बनाने के लिए 272 चाहिए. PM मोदी ने उन्हें 300, 400, 500 के अंक में फंसा दिया और वे भूल गए कि सरकार बनाने के लिए 272 चाहिए…”

वहीं ओवैसी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम नहीं बनेंगे, ओवैसी के इस बयान पर उन्होंने कहा कि मेरे पॉलिटिकल आकलन के अनुसार पांचवे चरण के मतदान के बाद ही हम लोगों ने सरकार बना ली है. छठे और सातवें फेज में चार सौ तक जाने वाले हैं, हम निरंतर 400 के पार जा रहे हैं, यह मेरा मानना है.

तेजस्वी पर जमकर बरसे असम सीएम

तेजस्वी के गाना गाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि गाना गाने की प्रेक्टिस करना ठीक है. चार जून के बाद तेजस्वी यादव को गाना गाने के अलावा और क्या काम रहेगा, इसलिए अभी से ही गाना गाने की प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है. उनकी सेहत के लिए, उनकी पार्टी के लिए भी अच्छा है. उनको गाना ही गाना है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में भी अच्छी वोटिंग हो रही है. पीओके का माहौल भी बहुत अच्छा है. अभी आप पीओके के कुछ वीडियो देखेंगे तो लोग बोल रहे हैं कि हम लोगों को भारत सरकार के साथ काम करना है. कश्मीर का भी माहौल अच्छा है.

ज़रूर पढ़ें