Exit Poll में बिहार में NDA को नुकसान का अनुमान, दिल्ली में नीतीश कुमार ने PM मोदी से की मुलाकात, अटकलें तेज

एग्जिट पोल की मानें तो बिहार में एनडीए को 29 से 33 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन 7 से 10 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है.

दिल्ली में नीतीश कुमार ने PM मोदी से की मुलाकात

CM Nitish Kumar Meets PM Modi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश ने बिहार के मुद्दों के साथ-साथ लोकसभा चुनाव परिणाम व आगामी सरकार को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की है.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार रविवार की शाम को पटना से दिल्ली पहुंचे थे. एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को नुकसान दिखाया गया है. ऐसे में नीतीश कुमार के दिल्ली कूच ने सियासी तापमान बढ़ा रखा है.

मोदी-नीतीश के बीच क्या बातचीत हुई?

आधिकारिक तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात को लेकर फिलहाल किसी तरह की बात सामने नहीं आई है. सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने बिहार के मुद्दों के साथ-साथ लोकसभा चुनाव परिणाम व आगामी सरकार को लेकर बातचीत की है.

NDA की घटेगी सीटें!

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में एनडीए को 29 से 33 सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन 7 से 10 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है. एनडीए गठबंधन के अंदर भाजपा को 13 से 15 सीटों और जनता दल यूनाइटेड को 9 से 11 सीटों पर सफलता हासिल हो सकती हैं. वहीं इंडिया गठबंधन में लालू यादव की राजद को 6 से 7 सीटों पर जीत हासिल हो सकती हैं जबकि दूसरे सहयोगी दलों को एक से दो सीटें मिल सकती हैं.

ये भी पढ़ेंः एग्जिट पोल देख इंडिया गठबंधन पर बरसीं CM ममता, लगाया भाजपा की मदद का आरोप

कौन कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव?

बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. इस बार के चुनाव में भाजपा 17 तो जनता दल यूनाइटेड 16 सीटों पर चुनाव लड़ी. एनडीए कोटे से चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) पांच, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक और जीतन राम मांझी की ‘हम’ एक सीट पर चुनाव मैदान में उतरी. वहीं, इंडिया गठबंधन में राजद ने 23, कांग्रेस ने 9, लेफ्ट पार्टियों ने 5 और वीआईपी ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा.

ज़रूर पढ़ें