Patna Shelter Home: आसरा गृह के सभी 19 कर्मचारियों को हटाया जाएगा, अब उनकी जगह नए पदाशिकारी और कर्मचारी की पोस्टिंग की जाएगी. विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने इस बात की जानकारी दी है. इसमें प्रभारी सुपरिटेंडेंट कुमारी अंशु, काउंसलर, एएनएम और हेल्पर सहित 19 लोग शामिल हैं.
Bihar: बुधवार को दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने दोनों हाथों से पैर छूकर प्रधानमंत्री मोदी को प्रणाम किया. हालांकि पीएम ने नीतीश को रोक कर उन्हें बगल की कुर्सी पर बैठा दिया.
Bihar: वक्फ कानून संशोधन विधेयक को लेकर बनी वक्फ संसदीय समिति 12 नवंबर को राजधानी पटना पहुंचेगी. इसके बाद यह समिति 13 नवंबर को बिहार सरकार और वक्त बोर्ड से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं से मिलकर बातचीत करेगी.
घटना की गंभीरता को देखते हुए सोनपुर के डीआरएम विवेक भूषण ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया.
Bihar: युवा राजद के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार के ने पटना में पोस्टर लगवाया है. जिसमें तेजस्वी को 'नियुक्ति मैन' बताया है. पटना में RJD कार्यालय के गेट नंबर 2 के पास प्रेम कुमार ने पोस्टर लगवाया है.
Chhath Puja: बिहार से लेकर दिल्ली तक छठ का रौनक हर जगह दिख रहा है. इसी के साथ ही तीसरे दिन की पूजा का समापन हो गया है. मान्यताओं के अनुसार, छठ के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.
चित्रगुप्त पूजा के मौके पर आरके सिन्हा पटना के आदि चित्रगुप्त मंदिर पहुंचे थे, जहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे और इसी दौरान अपने संबोधन में आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार की तारीफ करना शुरू कर दिया और मंदिर के जीर्णोधार के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं जल्दी मरूं, मुझे जल्दी मरवा दीजिए, ताकि हिंदुस्तान से सच गायब हो जाए. मैं सब कुछ छोड़ सकता हूं, लेकिन डर के जीने की मुझे आदत नहीं है.
Pappu Yadav: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मेरी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. मुझे शुरू से ही ये धमकियां मिल रही हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
बिहार पुलिस के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर डाले गए पोस्ट के विवाद में बदमाशों ने रविवार रात को 25 वर्षीय युवक आकाश कुमार पर गोलियों से हमला कर दिया. उस पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई गईं.