Lok Sabha Election 2024: ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही माधवी लता की बढ़ी मुश्किलें, धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में FIR दर्ज
Lok Sabha Election 2024: हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के. माधवी लता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक जुलूस के दौरान एक पूजा स्थल पर तीर निकालकर उसे चलाने का इशारा किया था, जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.पुलिस ने रविवार को बताया कि हैदराबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी के माधवी लता के खिलाफ एक शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है.
माधवी लता के खिलाफ की गई पुलिस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 17 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान माधवी लता ने पूजा स्थल पर तीर निकालकर उसे चलाने का इशारा किया. इससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुईं हैं. पुलिस के अनुसार, 20 अप्रैल को माधवी लता के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- मालदीव के संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी की बड़ी जीत, बहुमत से ज्यादा सीटों पर मिली सफलता
माधवी लता ने कहा यह अधूरा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा माधवी लता का ये वायरल वीडियो 17 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान का बताया जा रहा है, जिसमें वह अपने हाथों को फैलाकर काल्पनिक तीर चलाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो पर विवाद के बाद माधवी लता ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए दावा किया कि वीडियो एडिट किया गया है.
वहीं, इस क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ये मामला मेरे संज्ञान में आया है कि एक वीडियो नकारात्मकता पैदा करने के लिए मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है. मैं स्पष्ट करना चाहूंगी की ये अधूरा वीडियो है अगर इससे भी किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगती हूं.
कौन हैं माधवी लता
नॉन पॉलिटिकल बैकग्राउंड परिवार से आने वाली के. माधवी हिंदुत्व की एक समर्थक हैं और तीन तलाक पर अपने बयानों के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा में आई थीं. उन्होंने तीन तलाक को खत्म करने के लिए मुस्लिम महिलाओं के ग्रुप के साथ सहयोग किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी सराहना कर चुके हैं. माधवी लता हाल ही में सुर्खियों में तब आईं जब बीजेपी ने उन्हें असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया.