Lok Sabha Election: ‘संदेशखाली के गुनहगारों को दिलवाकर रहेंगे सजा’, बंगाल में PM Modi का बड़ा हमला, बोले- जेल में काटनी होगी जिंदगी

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) से लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
Lok Sabha Election, PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का शंखनाद हो गया है. सभी पार्टियों की ओर से रैलियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के ‘400 पार’ नारे को पूरा करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने भी कमान संभाल ली है. इसी क्रम में वह बुधवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे. पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) से लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

PM Modi ने वीर सपूतों को किया याद

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ आजादी के बाद हमारे देश में 6-7 दशक तक लोगों ने केंद्र सरकार में सिर्फ कांग्रेस का मॉडल देखा. BJP सरकार की नीयत सही है, इसलिए दशकों बाद जम्मू-कश्मीर को धारा-370 से मुक्ति मिली, दशकों बाद नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हुआ और 500 वर्ष बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना.’ इस दौरान उन्होंने देश के सपूतों को याद करते हुए कहा, ‘समय महाराज नर नारायण, चीला राय और ठाकुर पंचानन वर्मा जैसे महान सपूतों के सपनों को पूरा करने का समय है.’

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: ‘INDI’ गठबंधन की रैली, परिवारवाद, भ्रष्टाचार पर PM Modi ने साधा निशाना, बोले- देश में हर समस्या की जड़ कांग्रेस

CAA पर अफवाह फैला रहा विपक्ष- PM Modi

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस(Trinamool Congress) पर भी पीएम मोदी ने हमला. उन्होंने कहा, ‘पूरे देश ने देखा है कि कैसे TMC सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी. संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ, वो TMC के अत्याचार की पराकाष्ठा है. BJP ने तय किया है कि संदेशखाली के गुनहगारों को सजा दिलवाकर रहेंगे. उन्हे अब अपनी जिंदगी जेल में ही काटनी पडे़गी. वहीं ‘INDI’ गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘TMC, लेफ्ट और कांग्रेस का इंडी गठबंधन सिर्फ झूठ और अफवाह की राजनीति में जुटा है. इन्होंने मतुआ, राजबंशी और नामशूद्र साथियों की कभी परवाह नहीं की, लेकिन आज जब BJP सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019(CAA) लेकर आई तो यह अफवाहें फैला रहे हैं.’

ज़रूर पढ़ें