Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव सिर पर है और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जहां एक ओर पार्टी मुरादाबाद, मेरठ और रामपुर प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के बाद से अपने ही समर्थकों की नाराजगी झेल रही हैं, वहीं दूसरी ओर बदायूं से भी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाली खबर सामने आ रही है. हालांकि इस बार मुश्किल खड़ा करने वाला कोई और नहीं बल्कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव(Shivpal Yadav) खुद हैं.
कई दिनों जारी है अटकलों का दौर
दरअसल, चर्चा है कि शिवपाल यादव यहां से अपने बेटे आदित्य यादव(Aditya Yadav) को बदायूं से चुनाव लड़ाना चाहते हैं. इशारों ही इशारों में उन्होंने इस बात का ऐलान भी कर दिया है. मंगलवार को बदायूं लोकसभा के अंतर्गत आने वाले संभल जिले के कस्बे बबराला में सपा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में खुद शिवपाल यादव के साथा धर्मेंद्र यादव भी शामिल हुए थे.
स्वीकृति देने की औपचारिकता बाकी
इसी सम्मेलन में बदायूं की सीट से आदित्य यादव को लड़ाने का प्रस्ताव पारित कर उसे अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) के पास भेज दिया गया है. बता दें कि बदायूं सीट पर प्रत्याशी बदल कर आदित्य यादव को लड़ाने की चर्चा कई दिनों से सियासी गलियारों में तैर रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि प्रस्ताव पर अब केवल अखिलेश यादव को स्वीकृति देने की औपचारिकता भर बाकी बची है.
सपा सम्मेलन का बाद दी जानकारी
सपा सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने बड़ा इशारा किया. उन्होंने कहा कि बदायूं की पूरी जनता समाजवादी पार्टी के साथ है. आदित्य यादव के नाम पर उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने आज प्रस्ताव तो पारित कर दिया है. कार्यकर्ता कह रहे हैं कि यहां से आदित्य ही चुनाव लड़े. प्रस्ताव को राष्ट्रीय नेता(अखिलेश यादव) के पास भेजा गया है, उनकी तरफ से भी सहमति मिल जानी चाहिए.
धर्मेंद्र यादव ने भी जताई सहमति
वहीं, धर्मेंद्र यादव भी आदित्य यादव के नाम पर सहमति जताते दिखे. उन्होंने कहा हम सभी समाजवादी परिवार के हैं, अखिलेश यादव के हाथ को मजबूत करेंगे. चाचा शिवपाल के लिए काम करने में थोड़ी हिचक रहती, लेकिन आदित्य के लिए हम और ज्यादा काम करेंगे और बदायूं की सीट जीतेंगे.