Rahul Gandhi Net Worth: हर साल 1 करोड़ की कमाई, हाथ में सिर्फ 55 हजार कैश, जानिए राहुल गांधी के पास कितनी है संपत्ति

Rahul Gandhi Net Worth: वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान राहुल गांधी की कुल आय 1,02,78,680 रुपए रही है. वहीं राहुल गांधी के पास फिलहाल 55 हजार रुपए कैश हैं.
Rahul Gandhi Net Worth

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Rahul Gandhi Net Worth: लोकसभा चुनाव से पहले देश में सियासी हलचल तेज हो गई है. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होगा. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल कर दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के दौरान राहुल गांधी ने चुनावी हलफनामा दाखिल किया है. उसके मुताबिक राहुल गांधी के पास फिलहाल 55 हजार रुपए कैश हैं. वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान राहुल गांधी की कुल आय 1,02,78,680 रुपए रही है.

इंश्योरेंस पॉलिसी में 61.52 लाख का डिपॉजिट

राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक राहुल गांधी के नाम पर बैंक में 26.25 लाख रुपए डिपॉजिट है. वहीं शेयर बाजार में 4.33 करोड़ रुपए निवेश है. राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने म्यूचुअल फंड में भी 3.81 करोड़ रुपए का निवेश किया है. उन्होंने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 15.2 लाख रुपए निवेश किया है. हलफनामे के मुताबिक कांग्रेस नेता के पास 4.2 लाख रुपए की ज्वेलरी भी है. इसके अलावा उन्होंने NSS, Postal Saving और इंश्योरेंस पॉलिसी में करीब 61.52 लाख रुपए का डिपॉजिट कर रखा है.

कुल चल संपत्ति 9 करोड़ 24 लाख की

2024 लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी ने जो हलफनामा दाखिल किया है, उसके मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी के पास कुल चल संपत्ति 9 करोड़ 24 लाख 59 हजार रुपए की है. वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति करीब 11 करोड़ 14 लाख रुपए की है. इस तरह कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 20 करोड़ 38 लाख 61 हजार की है. हालांकि इन सब के बीच राहुल गांधी पर करीब 49 लाख 79 हजार रुपए की देनदारी भी है. बताते चलें कि राहुल गांधी ने 2004 में जब पहला चुनाव लड़ा था, तब उनकी कुल संपत्ति 55 लाख रुपए थी.

यह भी पढ़ें: PM Modi Net Worth: न कोई केस, न किसी के देनदार, अपनी जमीन भी कर दी दान, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं पीएम मोदी

पिछले चुनाव में 15 करोड़ रुपए की संपत्ति

साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 15 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही उनके उपर 72 लाख रुपए की देनदारी भी थी. ऐसे में पिछले 5 सालों के दौरान राहुल गांधी की संपत्ति में करीब 5 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. गौरतलब है कि राहुल गांधी वायनाड सीट से दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. साल 2019 में उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. वहीं आज नामांकन से पहले वायनाड में उन्होंने भव्य रोड शो किया. इस दौरान उनकी बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी साथ नजर आई थी. राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपका सांसद होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.

ज़रूर पढ़ें