Lok Sabha Election 2024: बाल-बाल बचे चिराग पासवान, लैंडिंग के वक्त क्रैश हो सकता था LJP-R चीफ का हेलीकॉप्टर
Lok Sabha Election 2024: लोकजनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान(Chirag Paswan) गुरुवार को एक हेलीकॉप्टर हादसे में शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं. दरअसल, चिराग पासवान बिहार में उजियारपुर के मोहिउद्दीनगर में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक वह जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे, उसका एक पहिया लैंडिंग के दौरान जमीन में धंस गया. हालांकि, हादसे में चिराग पासवान या उनकी टीम के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं लगी.
पायलट की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा
जानकारी के मुताबिक यह हादसा काफी बड़ा भी हो सकता था, लेकिन पायलट की सूझ-बूझ से यह टल गया. बता दें कि है कि LJP-R(Lok Janshakti Party-R) नेता चिराग मोहिउद्दीनगर में एक चुनावी रैली के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान यह हादसा होने से बच गया. बता दें कि, चिराग पासवान ने गुरुवार को कई जगहों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA)उम्मीदवारों के समर्थन में कई रैली और रोड शो किया. रैलियों में उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस और उनके घटक दल विरासत टैक्स वाली सोच रखते हैं तो यह चिंता का विषय है.
हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं चिराग पासवान
इस दौरान चिराग पासवान ने सैम पित्रोदा को भी आडे़ हाथों लिया और उनकी ओर से की गई नस्लीय टिप्पणी पर कहा कि नस्लभेद और रंगभेद पर जो टिप्पणी हुई उसपर एक कड़ा खंडन होना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से इसका कोई कड़ा विरोध नहीं किया गया और बस खानापूर्ति के लिए उनसे इस्तीफा ले लिया गया. बता दें कि, बिहार में चिराग पासवान की पार्टी LJP-R, NDA गठबंधन का हिस्सा है. बिहार में NDA में शामिल BJP 17, JDU 16, LJP-R 5 और HAM-RLSP एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.