Lok Sabha Election 2024: ‘हम राम को लाते ही नहीं हैं, बल्कि ‘राम नाम सत्य’ भी करवा देते हैं’, अलीगढ़ में सीएम योगी का बड़ा बयान

Lok Sabha Election 2024: देशभर में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी मैदान तैयार हो चुका है. राजनीतिक दलों के नेता चुनाव अभियान के जरिए मतदाताओं को लुभाने में जुट गए हैं. इस दौरान कई तरह के सियासी बयान भी सामने आ रहे हैं.
Lok Sabha Election 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Lok Sabha Election 2024: देशभर में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी मैदान तैयार हो चुका है. राजनीतिक दलों के नेता चुनाव अभियान के जरिए मतदाताओं को लुभाने में जुट गए हैं. इस दौरान कई तरह के सियासी बयान भी सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लोकसभा चुनाव के लिए रैलियां कर रहे हैं. इस कड़ी में वह अलीगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘किसी ने सोचा होगा कि बेटी और व्यापारी रात में भी सुरक्षित निकल सकते हैं. हम सिर्फ राम को लाते ही नहीं हैं, बल्कि बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के लिए जो खतरा बनता है, उसका ‘राम नाम सत्य’ भी करवा देते हैं.’

चुनावी सभा जुटे लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभु राम का नाम लेकर जीवन-यापन करते हैं. राम के बिना कोई काम नहीं. लेकिन जब कोई समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा, तो उसका ‘राम नाम सत्य’ तय है. उन्होंने यह भी कहा कि 10 साल पहले जो सपना था आज वो हकीकत बना है. इसलिए बना है कि आपके एक वोट की कीमत ने बनाया है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बेटे के टिकट कटने पर मेनका गांधी ने कहा- ‘वरुण के पीलीभीत छोड़ने पर वहां के लोग बहुत रोए…’

एक वोट आपका भविष्य बना दिया 

सीएम योगी ने आगे कहा कि एक वोट गलत लोगों को जाता था, देश भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबता था. अराजकता और उपद्रव में डूबता था… कर्फ्यू लगता था. अराजकता फैलती थी. गुंडागर्दी फैलती थी. वोट हमारा, तो पाप के भागीदार तो हम ही को बनना है. जब गलत लोगों को वोट देंगे, तो ये होगा. सीएम योगी ने कहा कि इसीलिए कह रहा हूं कि हमारा एक वोट आपने पीएम मोदी को दिया, मोदी के नाम पर दिया, तो मोदी की गारंटी आपके भविष्य को बनाती हुई दिखती है. आप देखो वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट बन रहे हैं. डिफेंस कॉरिडोर, निवेश, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, फैक्ट्रियां बन रही हैं.

पीएम मोदी के नेतृत्व में बदल रहा भारत का तस्वीर 

सीएम योगी ने कहा कि यह पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए ऐतिहासिक कार्यों का परिणाम है. पूरे देश में उत्तर, पूरब, पश्विम और दक्षिण में ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ यही आवाज गूंज रही है. आज हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए भारत के दर्शन कर रहे हैं. वर्तमान में दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है, सीमाएं सुरक्षित हुई हैं. इतना ही नहीं आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त हुआ है. जबकि, देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिक कार्य हो रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें