Lok Sabha Election: पार्टी के लिए छोड़ी थी नौकरी… अब सुनीता केजरीवाल को AAP ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया स्टार प्रचारक
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. तमाम राजनीतिक दल जोरों-शोरों से चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी ने सत्तारूढ़ भाजपा के गढ़ माने जाने वाले गुजरात के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का भी नाम है.
जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के भी नाम शामिल हैं. बता दें कि तीनों ही नेता जेल में हैं. इसके अलावा लिस्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संदीप पाठक, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, राघव चड्ढा, कैलाश गहलोत और इसुदान गढ़वी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं.
🚨 Breaking 🚨
गुजरात राज्य के लोकसभा चुनावों के लिए 40 Star प्रचारकों की सूची ज़ारी 🔥
अरविंद केजरीवाल जी की ‘काम की राजनीति’ को लेकर जनता के बीच पहुचेंगे Star प्रचारक💯 pic.twitter.com/PrbWZ9Y27r
— AAP (@AamAadmiParty) April 16, 2024
AAP में एक्टिव हुईं सुनीता केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को कथित दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी ने मार्च में गिरफ्तार किया था. इसके बाद से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल पार्टी में एक्टिव हो गई हैं. बता दें कि उन्होंने 2016 में ‘आप’ के पक्ष में वोट मांगने के लिए आईआरएस की नौकरी छोड़ दी थी. क्योंकि सरकारी कर्मचारी के तौर पर वह किसी दल का सर्मथन नहीं कर सकती थीं और ना ही सरकार के खिलाफ कोई प्रदर्शन कर सकती थीं.
ये भी पढ़ेंः सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1016 अभ्यर्थियों का हुआ सिलेक्शन, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप
गौरतलब है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने भरुच से चैतर वसावा और भावनगर सीट पर उमेश मकवाना को उम्मीदवार बनाया है. पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 26 सीटों पर भाजपा ने जीत का परचम फहराया था. वहीं, इस बार गुजरात में 7 मई को मतदान होगा.