Lok Sabha Election 2024: BJP के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे एकनाथ शिंदे और अजित पवार! पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाया नाम

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार का नाम अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा लिया है.
Lok Sabha Election 2024

एकनाथ शिंदे और अजित पवार

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार का नाम अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा लिया है. चुनाव आयोग के पत्र के बाद बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में यह सुधार किया है. दरअसल, इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया कि राजनीतिक दल अन्य पार्टियों के नेताओं के नाम स्टार कैम्पेनर्स की अपनी लिस्ट में नहीं शामिल कर सकते हैं.

भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 40-स्टार प्रचारकों की एक नई लिस्ट चुनाव आयोग को सौंपी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लिखे पत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा, ‘इस सूची को महाराष्ट्र राज्य के लिए चौ​थे और पांचवें चरण में आने वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वैध माना जा सकता है, जब तक कि हम निर्धारित समय सीमा के भीतर इसके लिए एक संशोधित सूची नहीं भेज देते.’

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: “अखिलेश यादव के तीन यार आज़म, अतीक और मुख्तार”, केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को बताया गुंडों की फैक्ट्री

शरद पवार गुट ने की थी शिकायत 

आपको बता दें कि शरद पवार के गुट वाली एनसीपी ने शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी. जिसमें कहा गया था कि भारतीय संविधान के जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लंघन करते हुए इन दोनों पार्टियों ने अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के नाम अपनी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किए हैं. बता दें कि शिवसेना (शिंदे गुट) ने भी अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में, पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के नाम शामिल किए थे.

चुनाव आयोग ने बीजेपी को लिखा था पत्र

इससे पहले 26 मार्च को बीजेपी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शिंदे, पवार और रामदास अठावले के नाम शामिल थे. जिसके बाद चुनाव आयोग ने 5 अप्रैल को बीजेपी को पत्र लिखकर कहा था, ‘आपको सूचित किया जाता है कि स्टार प्रचारकों की सूची में ऐसे लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं जो अन्य राजनीतिक दलों के नेता हैं. आपको जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 (1) के स्पष्टीकरण 1 और 2 के अनुसार केवल उन्हीं व्यक्तियों को स्टार प्रचारक के रूप में नामांकित करना चाहिए जो आपकी पार्टी के सदस्य हैं.’

बता दें कि महाराष्ट्र में अजित पवार और एकनाथ शिंदे की पार्टियां एनसीपी और शिवसेना, बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति का हिस्सा हैं. राज्य में महायुति का मुकाबला महाविकास आघाडी से है, जिसमें कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी शामिल हैं.

ज़रूर पढ़ें

Lebanon Pager Explosion