Vistaar NEWS

MP News: खजुराहो से BJP प्रत्याशी VD शर्मा पहुंचे चुनाव आयोग, बोले- ‘डिजिलॉकर के दस्तावेजों को स्वीकार न करने के कारण 5% मतदान हुआ कम’

vd sharma file a complained in returning officer

खजुराहो लोकसभा सीट से प्रत्याशी वीडी शर्मा ने चुनाव आयोग में शिकायत की है.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले और दूसरे चरण मतदान हो चुका हैं. पहले और दूसरे चरण के मतदान में आई गिरावट के बाद राजनीतिक पार्टियों के साथ ही चुनाव आयोग भी चिंतित है. लगातार यह समझने की कोशिश की जा रही है कि आखिर मतदान के प्रति मतदाताओं का रुझान कम क्यों होता जा रहा है.

वहीं प्रदेश में दूसरे चरण में हुए मतदान के बाद अब खजुराहो लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा चुनाव आयोग पहुंच गए. उन्होंने अधिकारियों की शिकायत की है उन्होंने कहा कि मतदान केदो पर डिजिटल लॉकर के दस्तावेजों को अधिकारियों ने अस्वीकार कर दिया, जिसकी वजह से युवा मतदान दिए बिना ही मतदान केंद्र से लौट गए.

बड़ी संख्या में युवा वोटिंग किए बिना ही लौटे

वीडी शर्मा ने अधिकारियों की शिकायत करते हुए कहा कि, मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने डिजिलॉकर की दस्तावेजों को स्वीकार नहीं किया. जिस वजह से बड़ी संख्या में लोग मतदान नहीं कर पाए इस वजह से मतदान में 5% की कमी आई.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री और रहली विधायक गोपाल भार्गव का बड़ा बयान, भाजपा के पन्ना प्रमुखों को उपहार देने का किया ऐलान

तीसरे और चौथे चरण में स्वीकार हों डिजिलाकार में रखे दस्तावेज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने तीसरे और चौथे चरण में डिजिलॉकर में रखे पहचान पत्रों की जरिए मतदान करने की सुविधा देने की मांग उठाई. उन्होंने चुनाव आयोग से तत्काल रिटर्निंग ऑफिसर और जिला अधिकारियों को डिग्री लखर में रखे पहचान पत्रों के जरिए मतदान कराने के निर्देश देनें की मांग की.

दूसरे चरण में प्रदेश की छह लोकसभा सीटों में हुए हैं मतदान

देश में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ इसी चरण में प्रदेश की 6 लोक सभा सीट खजुराहो,सतना,रीवा,टीकमगढ़,दमोह और होशंगाबाद में वोट डाले गए हैं.

बता दें की दूसरे चरण में प्रदेश के 80 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमे 75 पुरुष, 4 महिला और 1 थर्ड जेंडर हैं. मतदान के नतीजे 4 जून को आएंगे.

Exit mobile version