Priyanka Gandhi in Morena: प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. वहीं तीसरे चरण में एमपी की 9 लोकसभा सीटों में वोटिंग होनी है. एमपी की चंबल अंचल सीटों पर भी तीसरे चरण में ही मतदान होना है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 2 मई को मुरैना जिले में पहुंचीं. यहां उन्होंने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित तमाम कांग्रेस के नेता मंच पर मौजूद थे. प्रियंका गांधी ने मंच पर आते ही सबसे पहले पटिया वाले बाबा के जयकारे के नारे लगाए. और कहा कि यह वीरों की भूमि है. आपने कितने लोगों को यहां से सेना में भेजा. इस देश की हिफाजत की जिम्मेदारी भी आप की ही है.
बीजेपी पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा ”देश में इतनी बेरोजगारी हो गई है, जो 45 साल में कभी नहीं हुई. माता-पिता बच्चों को मेहनत करके पढ़ाते हैं, लेकिन पेपर लीक हो जाता है. घोटाला हो जाता है. देश में सब कुछ अपने खास लोगों को दे दिया गया. बड़ी-बड़ी कोयले की खदानें, एयरपोर्ट, सड़कें, सब दे दिया अपनों को. बीजेपी के नेता कहते हैं कि मोदी जी ऐसे नेता हैं कि चुटकी बजाएंगे तो सारे जंग बंद हो जाएंगे दुनिया में, तो चुटकी बजाएं रोजगार दें, चुटकी बजाएं महंगाई कम करें, चुटकी बजाएं नए अस्पताल बनाएं, संस्थाएं बनाएं, आईआईटी, आईआईएम बनाए, ये चुटकी बजाते रहे और आप संघर्ष करते रहे और गरीबी में धंसे रहें.”
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने पार्टी के नेताओं को लिखी चिठ्ठी, चिट्ठी में शिवराज और सिंधिया का किया जिक्र
LIVE: न्याय संकल्प सभा, मुरैना, मध्य प्रदेश
जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA.https://t.co/rePVnsXfNq
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 2, 2024
मेरे दिल में कितना प्रेम है कैसे समझाऊँ: प्रियंका गांधी
उन्होंने आगे कहा कि मैं आपको बता सकती हूँ 19 साल की उम्र में जब मैं अपने शहीद पिता के शरीर के टुकड़े घर लाई तब मैं नाराज थी अपने देश से, मैं समझती हूँ शहादत का क्या मतलब है? आज मैं 52 साल की हूँ, लेकिन वो नाराजगी थी आहिस्ते-आहिस्ते में समझी, मेरे देश के लिए मेरे दिल में कितना प्रेम है कैसे समझाऊँ, जब मोदी जी मंच पर खड़े होकर मेरे पिता को देश द्रोही कहते हैं, वे कहते मेरे पिताजी ने कानून बदल दिया विरासत लेने के लिए, मोदी जी इस बात को नहीं समझ पाएंगे, मेरे पिताजी को विरासत में दौलत नहीं शहादत की विरासत मिली,