MP News: प्रदेश में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होने वाले है. वहीं मतदान से पहले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इन सबके बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुरुवार 2 मई को पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिसके बाद सियासत गर्मा गई थी. वहीं अब जीतू पटवारी ने इस बयान को लेकर अपनी सफाई पेश की है.
यह है पूरा मामला
2 मई को मीडिया से बात करते हुए पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘देखो ऐसा है इमरती जी का अब रस खत्म हो गया, अंदर जो चासनी होती है.’ अब पटवारी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर सफाई पेश की.
मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है. मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी. श्रीमती इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है.
यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो,
तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 2, 2024
एक्स पर लिखा- ‘मेरे बयान को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया गया’
जीतू पटवारी ने विवादित बयान के एक दिन बाद यानी 3मई शुक्रवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है. मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी. इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है. यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.’
इमरती देवी ने कहा था- ‘पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज कराऊंगी’
वहीं पटवारी के इस बयान के बाद इमरती देवी ने कहना था कि वो पटवारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराएंगीं.
बता दें कि इमरती देवी कमलनाथ सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री थी, वह डबरा सीट से लगातार तीन बार भारी बहुमत से चुनाव जीती थी. लेकिन साल 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ इमरती देवी ने भी कांग्रेस छोड़ दिया था. हालांकि बीजेपी में शामिल होने के बाद इमरती देवी ने उपचुनाव और फिर साल 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत पाई.